Rechercher dans ce blog

Thursday, May 5, 2022

राजस्थान के मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला AAP में हुए शामिल, कल केजरीवाल से मिलकर दिए थे संकेत - News18 हिंदी

नई दिल्ली. राजस्थान निवासी और मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला (Shyam Rangeela) AAP में शामिल हो गए हैं. रंगीला प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री कर चर्चा में रहे हैं. कल ही उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर बताया था कि वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले और इसके बाद आज उन्होंने दिल्ली के स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया था. तभी से उनके आप में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे.

मिमिक्री आर्टिस्ट और यूट्यूबर श्याम रंगीला राजस्थान से आते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री के चलते वे विवादों और सुर्खियों में आते रहे हैं, लेकिन राजनेताओं की मिमिक्री करते हुए वे अब खुलकर राजनीति में उतर चुके हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी का हाथ थाम लिया है. गुरुवार को राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने रंगीला और हास्य कलाकार ख्याली को पार्टी ज्वाइन कराई और उनका स्वागत किया. इस दौरान भावुक हुए श्याम रंगीला ने कहा कि वे साल 2014 में मोदी जी के लिए भी वोट मांग चुके हैं, तब उन्होंने बदलाव के लिए वोट मांगा था और अब वह आम आदमी पार्टी में शामिल होकर फिर बदलाव के लिए ही वोट मांगेंगे.

Shyam Rangeela joins AAP: राजस्थान निवासी और मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला AAP में शामिल हो गए हैं. श्याम रंगीला प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री कर चर्चा में आए थे. कल ही उन्होंने ट`विटर पर एक तस्वीर share कर बताया था कि वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले और इसके बाद आज उन्होंने दिल्ली के स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया था. Rajasthan mimicry artist, Shyam Rangeela, AAP, Arvind Kejriwal, delhi news
Shyam Rangeela joins AAP: मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला AAP में शामिल हो गए हैं. श्याम रंगीला प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री कर चर्चा में आए थे.

मेरे परफॉर्मेंस पर लगा दी गई बैन: रंगीला
श्याम रंगीला की मानें तो उनका पेशा हंसना-हंसाना और लोगों को खुश रखना है. वो इसी काम में जुटे रहते हैं, लेकिन कुछ लोगों ने इसे राजनीति से जोड़ दिया और उसका खामियाजा भी श्याम रंगीला को उठाना पड़ा. रंगीला के अनुसार साल 2017 में उनकी लाफ्टर चैलेंज की परफॉर्मेंस बैन कर दी गई. श्याम रंगीला इस दौरान थोड़े भावुक भी हो गए. उन्होंने कहा कि राजनीति के चलते ही उनके साथ यह हुआ, इसलिए अब राजनीति में ही आ गए. आम आदमी पार्टी का काम दिल्ली में उन्होंने देखा, जिससे वे प्रभावित हुए. यही कारण है कि उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र के लिए आम आदमी पार्टी को ही चुना.

चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी होगा
श्याम रंगीला के अनुसार चुनाव लड़ने या टिकट लेने के मकसद से आम आदमी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं. लेकिन समाज सेवा और विकास उनका मकसद है. इसलिए वह बदलाव के लिए पार्टी के साथ जुड़े हैं. हालांकि, श्याम रंगीला यह भी कहते हैं कि यदि पार्टी इस बारे में कोई आदेश देगी तो वे देखेंगे और चुनाव लड़ेंगे.फिर कर दी मोदी और राहुल गांधी की मिमिक्रीः श्याम रंगीला मिमिक्री आर्टिस्ट हैं. उन्होंने अपनी इस कला का एक नमूना भी पेश किया. उन्होंने राहुल गांधी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करते हुए वर्तमान में बढ़ती महंगाई पर व्यंगात्मक कटाक्ष किया.

Tags: Delhi news

Adblock test (Why?)


राजस्थान के मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला AAP में हुए शामिल, कल केजरीवाल से मिलकर दिए थे संकेत - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...