Rechercher dans ce blog

Saturday, May 14, 2022

CGBSE Class 12th Result 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में 79% पास, पढ़ें पूरी डिटेल - News18 हिंदी

CGBSE Class 12th Result 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट cgbsc.nic.in और hindi.news18 पर भी उपलब्ध है. शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रिजल्ट जारी किया. 12वीं में 2 लाख 93 हजार 685 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

यहां देखें पूरी लिस्ट- CGBSE Class 12th Result 2022 टॉपर्स लिस्ट 

12वीं बोर्ड की टॉप 10 लिस्ट
पहले स्थान पर रायगढ़ की कुंती साव – 98.20
दूसरे स्थान पर बिलासपुर की खुशबू वाधवानी- 96.40
तीसरे स्थान पर जैजैपुर की रेणुका चंद्रा – 95.80
चौथे स्थान पर बालोद के रितेश कुमार साहू- 95.60
पांचवे स्थान पर रायगढ़ के शिवम साव -95.40
पांचवे स्थान पर कांकेर के अक्षय शर्मा-95.40
छठवें स्थान पर धमतरी की श्रिया पाण्डेय -95.00
छठवें स्थान पर ही बिरगहनी की ज्योति – 95.00
छठवें स्थान पर ही रायगढ़ की एकांत प्रधान -95.00
सातवें स्थान पर महासमुंद के जितेन्द्र बरिहा – 94.80
सातवें स्थान पर ही सुकमा की लिशा लोहिया -94.80
आठवें स्थान पर रायगढ़ की नीति पाण्डेय – 94.60
नौंवे स्थान पर बिलासपुर की दिशा दुबे – 94.40
नौंवे स्थान पर जांजगीर के चिराग अग्रवाल -94.40
दसवें स्थान पर हिरमी से संजना वर्मा – 94.20
दसवें स्थान पर धमतरी के कुशांक कुमार – 94.20
दसवें स्थान पर दुर्ग के अमन कश्यप -94.20
दसवें स्थान पर ही रायपुर की वर्षा देवांगन – 94.20
दसवें स्थान पर ही तखतपुर की मानसी साहू – 94.20
दसवें स्थान पर ही नागेश्वरी – 94.20
दसवें स्थान पर ही कोंडागांव के रजत शर्मा – 94.20
दसवें स्थान पर ही वाड्राफ नगर की उमा सोनी – 94.20

hindi.news18 पर नीचे दिए बॉक्स के जरिए चेक करें रिजल्ट

देखें 12वीं के रिजल्ट के आंकड़ें-

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
1- छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या result.cg.nic.in पर जाएं.
2- होमपेज पर नरिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
3- 12वीं के परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.
4- वहां रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी पर्सनल डिटेल्स एंटर कर सबमिट करें.
5- बोर्ड रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर दिखेगा.
6- रिजल्ट डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

कैसे मिलेगी मार्कशीट
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2022 (CGBSE Board Exam 2022) की मार्कशीट  कुछ दिनों बाद स्कूल से मिलेगी. छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की मूल मार्कशीट में विषयवार अंक, ग्रेड, पर्सनल डिटेल्स और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां रहेंगी.

ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh Board Results 2022 Live: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी हर डिटेल जानें, पढ़ें लाइव अपडेट
Chhattisgarh board result 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इन 5 स्टेप्स में करें चेक

Tags: Board result

Adblock test (Why?)


CGBSE Class 12th Result 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में 79% पास, पढ़ें पूरी डिटेल - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...