Rechercher dans ce blog

Saturday, May 7, 2022

भास्कर LIVE अपडेट्स: फिरोजपुर और फरीदकोट से बब्बर खालसा के 2 आतंकी गिरफ्तार - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Breaking News LIVE Updates; Jammu And Kashmir Srinagar | Babbar Khalsa Terrorist Arrested, Mumbai LIC Office Fire Accident

नई दिल्ली12 मिनट पहले

पंजाब पुलिस ने हरियाणा के करनाल जिले में विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किए गए बब्बर खालसा के चार संदिग्ध आतंकियों के दो और साथियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस का दावा है कि यह दोनों आतंकी पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर संधू उर्फ रिंदा के कहने पर बॉर्डर से खेप लाने का काम करते थे। दोनो आतंकियों की पहचान फिरोजपुर के गांव पीरके निवासी आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश (25) और फरीदकोट निवासी जश्नप्रीत सिंह उर्फ ​​जस (19) के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर

आज की अन्य बड़ी खबरें...

सीमा सड़क संगठन का 63वां स्थापना दिवस आज, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- BRO मित्र राष्ट्रों को हमसे जोड़ने का काम कर रहा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सड़क संगठन(BRO) के 63वें स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज BRO मित्र राष्ट्रों में भी अपनी सेवाएं देकर उन्हें हमसे जोड़ने का काम भी कर रहा है। पिछले 6 दशकों से BRO सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास का एक मज़बूत स्तंभ बना हुआ है। 1960 में 2 प्रोजेक्ट से बढ़कर अब ये 18 प्रोजेक्ट तक पहुंच गया है।

घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हुआ, राजस्थान में सिलेंडर की कीमत 1000 के पार

घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में शनिवार को 50 रुपए का इजाफा हुआ है। इसके बाद दिल्ली में नई कीमत 999.50 रुपए हो गई है। वहीं, राजस्थान में घरेलू गैस सिलेंडर 1003.50 रुपए का हो गया है। मार्च 2022 में भी सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की वृद्धि की गई थी। हालांकि, कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। इससे पहले 1 मई को कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम 102 रुपए बढ़े थे। इसके बाद इनकी कीमत 2,355 रुपए हो गई। पढ़ें पूरी खबर...

मुंबई के सांताक्रूज में LIC ऑफिस के टॉप फ्लोर पर लगी भीषण आग, कंप्यूटर रुम जलकर खाक

मुंबई के सांताक्रूज इलाके में LIC ऑफिस के टॉप फ्लोर में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। यह आग कंप्यूटर सेंटर में लगी है। दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए मौजूद हैं। सुबह का वक्त होने के कारण ऑफिस में सिक्योरिटी स्टाफ के अलावा कोई नहीं था। सभी को समय पर LIC ऑफिस से बाहर निकाल लिया गया। पढ़ें पूरी खबर...

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी पर फायरिंग की

जम्मू-कश्मीर में फिर पुलिस कर्मी पर हमला किया गया है। श्रीनगर के अली जान रोड स्थित ऐवा ब्रिज पर आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी पर फायरिंग कर दी। घटना में गंभीर रूप से घायल कर्मी को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इंदौर की दो मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 7 लोग जिंदा जले

मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार देर रात दो मंजिला इमारत में आग लग गई, जिसमें 7 लोग जिंदा जलकर मर गए। मृतकों में 6 पुरुष और एक महिला शामिल है। घटना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। पुलिस ने मृतकों के शव MY अस्पताल भेजे। बताया जाता है कि इमारत में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी, फिर धीरे-धीरे भयानक रूप ले लिया।

फायर ब्रिगेड की टीम के मुताबिक आग पर 3 घंटे में काबू पाया गया है।

फायर ब्रिगेड की टीम के मुताबिक आग पर 3 घंटे में काबू पाया गया है।

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे में 7 की मौत

UP के मथुरा में शनिवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। यहां नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार में किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वैगनआर कार सवार 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हैं। कार में कुल 9 लोग सवार थे। मरने वालों में 3 महिला, 3 पुरुष और एक बच्चा है। पढ़ें पूरी खबर...
राहुल और नड्डा के तेलंगाना दौरे पर CM के बेटे का तंज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तेलंगाना के दौरे पर हैं। राहुल गांधी यहां किसानों के मुद्दे उठा रहे हैं तो जेपी नड्डा पैदल यात्रा कर रहे हैं। इन दौरे पर राज्य की सत्ताधारी पार्टी TRS के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य मंत्री के टी रामाराव ने तंज किया है। उन्होंने कहा कि यहां राजनीतिक टूरिस्ट तो आते रहते हैं, लेकिन राज्य की जनता सिर्फ केसीआर पर भरोसा करती है। के टी रामाराव राज्य के CM केसीआर के बेटे हैं।

आज NCRTC को सौंपी जाएगी RRTS का पहला ट्रेन सेट

मेक इन इंडिया के तहत बनी है रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम।

मेक इन इंडिया के तहत बनी है रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम।

देश में बनने वाली पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर का पहला ट्रेनसेट तैयार है। आज यानी 7 मई को यह ट्रेनसेट गुजरात के सावली में NCRTC को सौंप दिया जाएगा। इसके लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव शामिल होंगे। इन अत्याधुनिक RRTS ट्रेन सेट को मेक इन इंडिया पहल के तहत भारत के सावली, गुजरात में एल्सटॉम कारखानों में बनाया जा रहा है।

CRPF जवान ने खुद को मारी ली गोली
असम के गोलाघाट जिले में एक CRPF जवान ने खुद को गोली मार ली। मृतक जवान की पहचान बिहार निवासी राज सिंह के रूप में हुई है। वह असम-नागालैंड सीमा पर चुंगजन इलाके में 155 बटालियन CRPF कैंप में तैनात था। SDPO त्रिनयन भुइयां ने बताया कि घटना गुरुवार की रात करीब 8-30 बजे की है।

IAS पूजा सिंघल के ठिकानों पर ED की छापेमारी

IAS पूजा सिंघल के ठिकानों से 19.31 करोड़ की नकदी बरामद।

IAS पूजा सिंघल के ठिकानों से 19.31 करोड़ की नकदी बरामद।

ED ने आज IAS पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने उनके रांची, मुंबई, दिल्ली और जयपुर सहित कई ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने 19.31 करोड़ की नकदी बरामद की है। टीम ने जब्त की गई रकम को CRPF की कड़ी सुरक्षा के बीच ED की बस तक पहुंचाया।

सांप्रदायिक हिंसा वाली घटनाओं की जांच के लिए बनी टीम
राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने राज्य में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाली घटनाओं की जांच के लिए 6 सदस्यीय टीम बनाई है। इसका नेतृत्व ADG बीजू जॉर्ज करेंगे। लाठर ने कहा, अप्रैल और मई में करौली, भीडवाड़ा और जोधपुर में कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली घटनाओं का आपस में कोई कनेक्शन है। SIT पता लगाएगी कि इन घटनाओं के पीछे कोई साजिश तो नहीं है।

घुटनों पर बैठकर असम CM ने सुनी बुजुर्ग महिला की फरियाद

एक 90 वर्षीय महिला अपने बेटे से जुड़े एक मामले की शिकायत लेकर आई थी।

एक 90 वर्षीय महिला अपने बेटे से जुड़े एक मामले की शिकायत लेकर आई थी।

असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा के दफ्तर से एक दिल को छू जाने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल, यहां एक 90 वर्षीय महिला अपने बेटे से जुड़े एक मामले की शिकायत लेकर आई थी। बुजुर्ग महिला को देख CM अपनी कुर्सी से उठकर घुटनों के बल जमीन पर बैठ गए। CM ने जमीन पर बैठकर ही महिला की समस्या सुनी और उसे मदद का भरोसा भी दिया।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


भास्कर LIVE अपडेट्स: फिरोजपुर और फरीदकोट से बब्बर खालसा के 2 आतंकी गिरफ्तार - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...