Rechercher dans ce blog

Tuesday, May 3, 2022

अब US और इजरायल की तरह पटलवार करता है भारत, अमित शाह ने किसे दी ये चेतावनी - Zee News Hindi

Amit Shah speech in Bengaluru: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को कहा कि भारत अपनी सीमाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर अमेरिका और इजरायल की तरह ही पलटवार कर सकता है. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान सीमा के पार के दुश्मनों पर भी निशाना साधा. साथ ही उन्होंने पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक की ओर भी इशारा किया. गृह मंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को लचर सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जब पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी हमले करते थे तो भारत बयान जारी करता था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से चीजों में सुधार हुआ है. 

अब जवाबी कार्रवाई करता है भारत

उन्होंने नृपतुंगा विश्वविद्यालय, उसके अकादमिक प्रखंड और अन्य अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘पहले केवल दो देश अमेरिका और इजरायल ही उनकी सीमाओं और सेना के साथ छेड़छाड़ होने पर जवाबी कार्रवाई करते थे. लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से हमारा महान देश भारत भी इस समूह में शामिल हो गया है.’ शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उरी में 2016 में और पुलवामा में 2019 में आतंकवादी हमले हुए थे और हमने 10 दिन के अंदर पाकिस्तान के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कीं. 

यह भी पढ़ें: यूरोप दौरे के बीच PM मोदी की 30 साल पुरानी फोटो वायरल, जर्मनी में दिखा था ऐसा अंदाज

'पूरी दुनिया जानती है ये सच'

गृह मंत्री ने कहा, ‘कुछ लोग पूछते हैं कि इन (सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक) का क्या प्रभाव पड़ा. मैं उन्हें बताता हूं कि इसका बड़ा असर हुआ है. अब पूरी दुनिया जानती है कि कोई भी भारतीय सीमा के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता, अन्यथा मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.’ शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि अनुच्छेद 370, 35-A और नागरिकता संशोधन कानून के क्रियान्यन जैसे अनेक मुद्दों का समय रहते समाधान किया गया. उन्होंने कहा, ‘5 अगस्त, 2019 भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. लोग कहते थे कि अनुच्छेद 370 समाप्त किया तो खून-खराबा होगा लेकिन किसी की कंकड़ फेंकने की हिम्मत नहीं हुई, खून-खराबे की बात तो छोड़ ही दो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 के प्रावधान समाप्त करके कश्मीर को शेष भारत के साथ जोड़ा है.’ 

मोदी सरकार में शिक्षा प्रणाली की सुधरी हालत

देश में शिक्षा प्रणाली सुधारने के लिए उठाए गए अनेक कदम गिनाते हुए शाह ने कहा कि मोदी सरकार में 6 नए केंद्रीय विश्वविद्यालय, 7 भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM), 7 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), 209 मेडिकल कॉलेज, 320 विश्वविद्यालय और 5,709 नए कॉलेज तैयार हुए. उन्होंने कहा कि देश में 410 ग्रामीण विश्वविद्यालय और कई व्यावसायिक विश्वविद्यालय भी खोले गए. कर्नाटक में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) सबसे पहले लागू किए जाने पर राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को बधाई देते हुए शाह ने कहा कि इस नीति का उद्देश्य भारत को महान देश बनाना है जो लोगों को अवसर दे और युवाओं को दुनिया के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मंच प्रदान करे. 

NEP से मजबूत होगी भारतीय संस्कृति

उन्होंने कहा कि एनईपी में भारतीय संस्कृति को मजबूत करने, जागरुकता लाने और भारत को ज्ञान की महाशक्ति बनाने पर जोर दिया गया है. अक्षय तृतीया और 12वीं सदी के प्रसिद्ध समाज सुधारक बसवेश्वर की जयंती के अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए गृह मंत्री ने युवाओं से बसवेश्वर के वचनों का अनुसरण करने को कहा. शाह ने राष्ट्रकुल नरेश अमोघवर्षा नृपतुंगा के कला, साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में योगदान का उल्लेख किया जिनके नाम पर नृपतुंगा विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है.

LIVE TV

Adblock test (Why?)


अब US और इजरायल की तरह पटलवार करता है भारत, अमित शाह ने किसे दी ये चेतावनी - Zee News Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...