Rechercher dans ce blog

Sunday, May 1, 2022

दिल्ली के VVIP इलाके में नामी बिल्डर की हत्या, कोठी में घुसकर बेरहमी से रेता गला - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • दिल्ली में नामी बिल्डर का मर्डर
  • घर के अंदर घुसकर दिया वारदात को अंजाम

दिल्ली के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सिविल लाइंस इलाके की एक आलीशान कोठी में नामी बिल्डर का मर्डर हुआ है. जिस कोठी में वारदात को अंजाम दिया गया, वहां से नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी का ऑफिस कुछ दूरी पर है. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री का आवास एक किलोमीटर के दायरे में है, जबकि एलजी हाउस तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूर है.

बिल्डर की पहचान राम किशोर अग्रवाल (77) के रूप में हुई है. बदमाशों ने कोठी के अंदर घुसकर चाकू से गोदकर और फिर गला काटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.  

राम किशोर अग्रवाल का प्रॉपर्टी का काम था. परिवार में इनका बेटा, बहू, पोती के अलावा एक बेटी है. परिजनों के मुताबिक, वारदात के समय सब सो रहे थे. नीचे वाले फ्लोर पर वह अकेले रहते थे और बेटा बहू पहली मंजिल पर थे.

उत्तरी दिल्ली के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि आज सुबह 6:52 एक शख्स ने फोन कर बताया कि किसी ने उसके पिता का गला रेत दिया है. उसे मदद की जरूरत है. जब मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि 77 साल के राम किशोर अग्रवाल की मौत हो गई. मृतक के बेटे ने बताया कि सुबह 6:40 बजे उसने अपने पिता को बिस्तर पर पड़े हुए देखा और उन पर चाकू से 4 वार किए गए थे. बेटे ने बताया कि कुछ गत्ते के डब्बों में कैश भी था जो गायब है. यहां कितना पैसा था, इसका पता लगाया जा रहा है. कोठी के बाहर तैनात गॉर्ड ने बताया कि उसने दो लोगों को भागते हुए देखा था. पुलिस ने हत्या और लूट का केस दर्ज कर लिया है पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश कर रही है.
 

Adblock test (Why?)


दिल्ली के VVIP इलाके में नामी बिल्डर की हत्या, कोठी में घुसकर बेरहमी से रेता गला - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...