Rechercher dans ce blog

Tuesday, June 21, 2022

छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मुठभेड़, 3 जवान शहीद: CRPF की रोड ओपनिंग पार्टी ड्यूटी पर निकली थी, नक्सलियों ने घात ... - Dainik Bhaskar

गरियाबंद2 घंटे पहले

शव इस तरह से पड़े हुए थे।

छत्तीसगढ़-ओडिशा की सीमा पर मंगलवार को सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में CRPF के 3 जवान शहीद हो गए। दरअसल CRPF की रोड ओपनिंग पार्टी (ROP) ड्यूटी पर निकली थी। उसी दौरान हमला हो गया। जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। जानकारी मिली है कि नक्सलियों को पहले से इस बात की सूचना थी कि जवान यहां पर आने वाले हैं। इसलिए उन्होंने एंबुश (घात) लगाकर जवानों को फंसाया, फिर फायरिंग शुरू कर दी।

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से लगे जंगल में नक्सलियों का हमला

जंगल से नक्सलियों ने अचानक फायरिंग कर दी।

जंगल से नक्सलियों ने अचानक फायरिंग कर दी।

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के गरियाबंद इलाके से लगे ओडिशा के नुवापाड़ा जिले में CRPF 19 बटालियन के जवान रोड ओपनिंग ड्यूटी पर निकले थे। वो अभी भैंसादानी थाना क्षेत्र के बड़ापारा के जंगल के पास पहुंचे थे, तभी जंगल से नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इसी फायरिंग में एएसआई-शिशुपाल सिंह, एएसआई-शिवलाल और कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह शहीद हो गए हैं। शिशुपाल सिंह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले थे। शिवलाल महेंद्रगढ़ और धर्मेंद्र सिंह रोहतास के रहने वाले थे।

मौके पर करीब 100 नक्सली

जंगल में हुई मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के शव साथियों ने किसी तरह निकाले।

जंगल में हुई मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के शव साथियों ने किसी तरह निकाले।

फायरिंग की आवाज आने पर जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। कहा जा रहा है कि मौके पर 100 से ज्यादा नक्सली मौजूद थे। फिलहाल सर्च अभियान तेज कर दिया गया है। साथी जवानों ने शहीद हुए जवानों के शव किसी तरह वहां से निकाले। जवानों के शव कैंप तक भेजे जा रहे हैं। नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है। अभी यह पता नहीं चल सका है।

मुठभेड़ वाली जगह से हथियार भी मिले

नक्सलियों ने घातक हथियारों का इस्तेमाल किया। इनमें रॉकेट लॉन्चर भी शामिल है।

नक्सलियों ने घातक हथियारों का इस्तेमाल किया। इनमें रॉकेट लॉन्चर भी शामिल है।

मौके से कुछ हथियार भी बरामद किए गए गए हैं। घटनास्थल के पास में ही सीआरपीएफ का एक कैंप भी कुछ दिन पहले खुला है। यह इलाका नक्सलियों के कोर इलाके में गिना जाता है।

बीजापुर में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया:ऑपरेशन मानसून की पहली मुठभेड़, जंगल में नक्सलियों के बड़े कैडर्स थे मौजूद

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मुठभेड़, 3 जवान शहीद: CRPF की रोड ओपनिंग पार्टी ड्यूटी पर निकली थी, नक्सलियों ने घात ... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...