Rechercher dans ce blog

Thursday, June 2, 2022

Corona Cases in India: महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली में बढ़ते कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता, क्‍या फ‍िर लौटेगा प.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। दिल्‍ली और महाराष्‍ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली में बीते 24 घंटो में कोरोना के 373 जबकि महाराष्‍ट्र में 1045 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्‍ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्‍य सरकार के ताजा बयान से पाबंदियों का दौर लौटने की आशंका गहरा गई है। सूबे के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने गुरुवार को कहा कि यदि कोरोना के मामलों में इसी तरह बढ़ोतरी जारी रही तो फेस मास्क का इस्‍तेमाल अनिवार्य करना होगा।

महाराष्‍ट्र सरकार कर रही निगरानी 

महाराष्‍ट्र के डिप्‍टी सीएम अजीत पवार ने आगे कहा कि राज्य सरकार और उसकी प्रशासनिक मशीनरी यह सुनिश्चित करने के लिए निगरानी रख रही है कि चीजें हाथ से ना निकलने पाएं। राज्‍य सरकार की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 1,045 नए मामले सामने आए जबकि एक व्‍यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई। इसके साथ ही महाराष्‍ट्र में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,559 हो गई है।

महाराष्‍ट्र में एक दिन में 1,081 नए केस

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 1,081 नए केस सामने आये थे। बुधवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में यह बढ़ोतरी 24 फरवरी के बाद सर्वाधिक थी। वहीं मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 704 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक व्‍यक्‍ति की संक्रमण से मौत हो गई है। मुंबई में 3324 एक्टिव केस हैं। इसके साथ महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 78,89,212 हो गया है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,47,861 हो गई है।  

उद्धव ठाकरे ने किया आगाह

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कोविड टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ बैठक की। कोरोना के बढ़ते मामले के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना दोबारा सिर उठा रहा है। राज्य सरकार की कोरोना की स्थिति पर एक पखवाड़े तक नजर रहेगी। यदि लोग पाबंदियां नहीं चाहते हैं तो खुद अनुशासित रहकर कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करें। उन्‍होंने कहा कि लोग मास्क का इस्तेमाल करें और समय पर टीकाकरण पूरा करें।

सोनिया गांधी कोरोना पाजिटिव

वहीं समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए भेजे गए समन के पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पाजिटिव हो गई हैं। हालांकि वह आठ जून को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होंगी। यह जानकारी पार्टी की ओर से गुरुवार को दी गई। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पिछले सप्ताह कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर रही थीं। इनमें से कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

देश में एक दिन में 3,712 नए मामले

उधर समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 3,712 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 19,509 हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 1,123 की वृद्धि दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को गुरुवार सुबह आठ बजे अपडेट किया गया। इसके अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हुई है। सभी मौतें केरल से हैं।

दैनिक संक्रमण दर 0.84 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.05 प्रतिशत है। स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत दर्ज की गई है। दैनिक संक्रमण दर 0.84 प्रतिशत है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.67 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई है। राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में वैक्सीन की 193.70 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है। 

Edited By: Krishna Bihari Singh

Adblock test (Why?)


Corona Cases in India: महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली में बढ़ते कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता, क्‍या फ‍िर लौटेगा प.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...