- Hindi News
- Local
- Mp
- Madhya Pradesh Breaking News LIVE Updates; Bharat Bandh Today On Agnipath | Shivraj Singh Chouhan
मध्यप्रदेश2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने एनकाउंटर में महिला समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया।
बालाघाट में हुए पुलिस एनकाउंटर में 3 नक्सली मारे गए हैं। पुलिस ने विस्तार दलम प्लाटून 56 और दड़ेकसा दलम के तीन नक्सलियों को ढेर किया है। 15 लाख का डिविजनल कमेटी मेंबर नागेश, एरिया कमांडर मनोज, महिला एरिया कमांडर रामे के मारे जाने की पुष्टि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की है। दोनों एरिया कमांडर पर भी 8-8 लाख का इनाम था। मुठभेड़ बहेला थाना चौकी के लुहागड़ी जंगल में हुई। यह इलाका महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है। इस कार्रवाई को ASP बालाघाट ने लीड किया। हॉक फोर्स और मध्यप्रदेश पुलिस के जवान भी साथ रहे। पुलिस ने इनके पास से AK-47, थ्री नॉट थ्री, और 12 बोर की एक्शन गन बरामद की है। कुछ नक्सलियों के मौके से भागने की भी सूचना है। मुख्यमंत्री ने नक्सलियों को मार गिराने वाली टीम को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री अवॉर्ड देने की घोषणा की है।
महिला कमांडर रका 8 लाख की इनामी थी।
पुलिस को मौके से AK-47 बंदूकें मिली हैं।
खबर लगातार अपडेट की जा रही है।
'अग्निपथ' पर आज भारत बंद का आह्वान; रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर पुलिस का पहरा
सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम के विरोध में सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसे देखते हुए भोपाल में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। राजधानी के पांच रेलवे स्टेशन और चार बस स्टैंड के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है। हालांकि, प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ या हंगामे का अलर्ट पुलिस को नहीं मिला है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। उपद्रव करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शहरभर के थानों को भी अलर्ट किया गया है।
भोपाल रेलवे स्टेशन पर रविवार रात से ही पुलिस अलर्ट मोड पर है।
भीड़ पर रहेगी खास नजर
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना जारी की है। इस योजना के विरोध में देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशनों और सार्वजनिक स्थानों पर आगजनी और तोड़फोड़ जैसी घटनाएं कर चुके हैं। पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर का कहना है कि भारत बंद को देखते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, भोपाल रेलवे स्टेशन, मिसरोद रेलवे स्टेशन, निशातपुरा रेलवे स्टेशन और बैरागढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है। आईएसबीटी, नादरा बस स्टैंड, हलालपुर बस स्टैंड और बैरसिया बस स्टैंड पुतली घर पर भी फोर्स तैनात रहेगी। पुलिस की नजर भीड़ पर होगी। भीड़ को स्टेशन और बस स्टैंड में प्रवेश करने से रोका जाएगा।
ग्वालियर रेलवे स्टेशन में पेट्रोलिंग करते आरपीएफ जवान व अफसर।
ग्वालियर में भी अलर्ट
अग्निपथ स्कीम के विरोध में गुरुवार को ग्वालियर में उपद्रव के बाद 20 जून को दिल्ली में बंद और प्रदर्शन की सूचनाओं के चलते ग्वालियर में भी पुलिस को अलर्ट किया गया है। शहर में स्टेशन, बस स्टैंड, गोला का मंदिर सहित सभी चेकिंग पॉइंट पर तैनातगी के लिए लगभग 300 का अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। दिल्ली की और जाने वाली ट्रेन व बसों पर रविवार की रात से ही पुलिस निगरानी कर रही है। एसएसपी अमित सांघी ने कहा कि किसी भी विरोधी को दिल्ली नहीं जाने देंगे और गड़बड़ी नहीं फैलाने देंगे।
CM बोले- अपराधियों को BJP टिकट नहीं देगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के वार्ड 56 से पार्षद पद का टिकट देने के बाद रद्द करने पर कहा- कुख्यात अपराधियों को BJP टिकट नहीं देगी। अपराधी परिवार में टिकट मिलने की बात संज्ञान में आई, तो हमने उसे तत्काल रद्द किया। CM ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा- कांग्रेस ने तो अपराधियों को ही जनप्रतिनिधि बना दिया। BJP स्वच्छ राजनीति की पक्षधर है। हमारी पार्टी का यह निर्देश और फैसला है कि हम राजनीति का अपराधिकरण नहीं होने देंगे। बता दें कि BJP ने इंदौर के वार्ड 56 से पहले युवराज उस्ताद की पत्नी को उम्मीदवार बनाया था। युवराज गैंगस्टर है।
दुबई के नंबर से सांसद प्रज्ञा ही नहीं, मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव को भी मिली थी धमकी
भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को दुबई के जिस नंबर से धमकी मिली, उसी नंबर से उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को भी धमकी मिली थी। सुरक्षा एजेंसियों की जांच में खुलासा हुआ है कि साध्वी प्रज्ञा और अपर्णा यादव को फोन पर एक ही नंबर से धमकी दी गई है। नंबर VPN होने की वजह से पुलिस को बहुत ज्यादा जानकारी नहीं मिल पा रही है। VPN यानी Virtual Private Network एक ऐसी नेटवर्क टेक्नोलॉजी है, जो असुरक्षित नेटवर्क को सुरक्षित नेटवर्क में बदलने का काम करती है। साथ ही यूजर की वास्तविक लोकेशन और पहचान को छुपाने में मदद करती है। बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर को हाल ही में धमकी भरा वॉट्सऐप कॉल आया था। धमकाने वाले ने खुद को दाऊद गिरोह का गुर्गा बताया था। वॉट्सऐप कॉल के जरिए हीअपर्णा यादव को 72 घंटों के अंदर एके-47 से हत्या करने की धमकी दी गई थी।
बीजेपी नेता अपर्णा यादव।
कांग्रेस में टिकट पर विवाद, दिग्विजय के बंगले का घेराव
कांग्रेस में टिकट को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बंगले पहुंचे और घेराव किया। विवाद के बीच बड़ी संख्या में विदिशा से आए कांग्रेस कार्यकर्ता भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इन्होंने जेपी धनोपिया के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका। ये कार्यकर्ता विदिशा के वार्ड 18 में टिकट काटे जाने से नाराज हैं।
LIVE अपडेट्स मध्यप्रदेश: महिला कमांडर समेत 3 नक्सली ढेर, CM का ऐलान- एनकाउंटर करने वाली टीम को प्रमोशन देंगे - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment