स्टोरी हाइलाइट्स
- बाइकर को टक्कर मारने का वीडियो वायरल
- पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
दिल्ली में हिट एंड रन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कार्पियो गाड़ी एक बाइकर को टक्कर मारते हुए फरार हो जाती है, जिससे बाइक सवार घसीटते हुए डिवाइडर से टकराता है. यह वीडियो रविवार सुबह दिल्ली के अर्जुनगढ़ (साउथ दिल्ली) मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे का है.
पीड़ित बाइकर श्रेयांश ने बताया कि वो अपने 8 से 10 साथी बाइकर के साथ रविवार सुबह दिल्ली से गुरुग्राम गए थे और जब वो वापस लौट रहे थे तो अर्जुनगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास पीछे से एक स्कार्पियो गाड़ी वाला हमारे बाइकर्स के बीच आया और उसने रैश ड्राइविंग शुरू कर दी और मेरे एक साथी के साथ बहस, गाली गलौज और धमकी देने लगा.
@PMOIndia @ArvindKejriwal @DCPNewDelhi
Please help us , the Scorpio Car driver almost killed a few of our riders and threatened to kill us by crushing us under the car.
This is not what we vote for or pay taxes for
no one was severely injured
— ANURAG R IYER (@anuragiyer) June 5, 2022
Gears respect riders pic.twitter.com/rcZIZvP7q4
बाइकर श्रेयांश ने बताया, 'इसके बाद मेरे साथियों ने उसको आराम से गाड़ी चलाने के लिये कहा और मेरे साथी थोड़े स्लो हो गए और मैं आगे निकल गया, जिसके बाद स्कार्पियो गाड़ी वाला पीछे से आया और मेरे आगे निकलते हुए मुझे पीछे से हिट करते हुए फरार हो गया.'
पीड़ित बाइकर का नाम श्रेयांश है और उसकी उम्र करीब 20 साल है. श्रेयांश अपने माता-पिता और बहन के साथ पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में रहता है और वो ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष का छात्र है.
Bruised
Injured
Withering#bikerlife #Accidents #rideback #GearshiftDon't worry. On a break for a week
( Posted on behalf of Anurag by family )He is fine. 2 dislocated bones, several bruises, but is recovering pic.twitter.com/BHkKeF7XNr
— ANURAG R IYER (@anuragiyer) May 22, 2022
रविवार को बाइक सवारों से तीखी नोकझोंक के बाद दिल्ली में एक स्कॉर्पियो चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी, जिसका वीडियो वायरल होने पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले का संज्ञान ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें
सड़क पर बहस के बाद धमकी, गाली और फिर रोड रेज... दिल्ली का ये Video डरा देगा - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment