Rechercher dans ce blog

Wednesday, July 20, 2022

कर्नाटक के टोल बूथ पर ​​​​​​​पलटी एम्बुलेंस, 4 की मौत: गाय को बचाने के लिए ब्रेक लगाया, सड़क पर पानी होने के... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Karnataka Ambulance Accident Video; Shiroor Toll Booth Latest CCTV Footage

बेंगलुरु3 घंटे पहले

कर्नाटक के उडुप्पी जिले के टोल नाके पर बुधवार को एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस के एक्सीडेंट का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। उडुप्पी के बिंदूर इलाके में हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें एम्बुलेंस सवार मरीज, 2 मेडिकल स्टाफ और एक टोल कर्मचारी शामिल है। वहीं, ड्राइवर घायल है।

पूरा मामला समझिए...
पुलिस के मुताबिक, एम्बुलेंस एक मरीज को इलाज के लिए उत्तर कन्नड़ जिले के होन्नावरा ले जा रही थी। बिंदूर इलाके में स्थित नेशनल हाईवे के एक टोल नाके से ठीक पहले लेन में दो जगह स्टॉपर लगे हुए थे। तेज रफ्तार एम्बुलेंस को आता देख टोल सुरक्षाकर्मी पहली लाइन में लगा स्टॉपर हटाने भागा। वो स्टॉपर हटा भी चुका था। ठीक इसके बाद एक और स्टॉपर सड़क पर रखा था, जिसे दूसरे सुरक्षाकर्मी ने भागकर हटाया।

एम्बुलेंस तो सुरक्षित निकल जाती, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। सड़क पर अचानक गाय आ गई। इसे बचाने के लिए ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा और एम्बुलेंस सड़क पर पड़े पानी के कारण फिसल गई और 360 डिग्री तक घूमते हुए पलट गई।

एम्बुलेंस जैसे ही बेकाबू होकर घूमी उसका दरवाजा खुल गया और पीछे बैठे मरीज व मेडिकल स्टाफ हवा में तेजी से उछलकर सड़क पर गिर गए। इसके बाद एम्बुलेंस टोल बूथ पर बने केबिन से टकराई। इस दौरान दूसरा स्टॉपर हटाने वाला कर्मचारी और टोल बूथ के अंदर मौजूद स्टाफ भी एम्बुलेंस की चपेट में आ गए।

CCTV में साफ देखा जा सकता है कि गाय को बचाने में यह हादसा हुआ। हादसे की एक वजह रोड क्लियरेंस में देरी भी है। अगर समय रहते बैरिकेड्स और गाय को हटा दिया गया होता तो शायद हादसा नहीं होता।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


कर्नाटक के टोल बूथ पर ​​​​​​​पलटी एम्बुलेंस, 4 की मौत: गाय को बचाने के लिए ब्रेक लगाया, सड़क पर पानी होने के... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...