Rechercher dans ce blog

Thursday, July 28, 2022

Lok Sabha : सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच लोकसभा में नोकझोंक, जानें क्या है पूरा मामला - India TV हिंदी

Smriti Irani and Sonia Gandhi- India TV Hindi News
Image Source : INDIA TV Smriti Irani and Sonia Gandhi

Highlights

  • स्मृति ईरानी ने कहा- Maam May I help You
  • सोनिया गांधी ने कहा-Dont talk to me…
  • लोकसभा में कांग्रेस और बीजेपी सांसदों के बीच हुई नारेबाजी

Lok Sabha : लोकसभा में भारी हंगामे के दौरान सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के बीच नोकझोंक की खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी जब रमा देवी से बात कर रही थीं उसी वक्त स्मृति ईरानी वहां पहुंची थीं। जिसके बाद दोनों में नोकझोंक हुई। सोनिया गांधी के साथ गौरव गोगोई और कांग्रेस नेता बिट्टू भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी रमा देवी से कह रही थीं कि मेरा नाम क्यों लिया जा रहा है? उसी वक्त वहां स्मृति ईरान पहुंची और उन्होंने कहा-‘ Maam May I help You’. मैंने आपका नाम लिया। इस पर सोनिया गांधी ने कहा- Dont talk to me… इस बीच दोनों पार्टियों के सांसद वहां पहुंच गए और नारेबाजी होने लगी। तब गौरव गोगोई और सुप्रिया सुले ने बीच बचाव किया।

स्पीकर से सोनिया की शिकायत करेगी बीजेपी

उधर इस घटना के बाद बीजेपी का कहना है कि वह लोकसभा स्पीकर से सोनिया गांधी की शिकायत करेगी। बता दें कि मानसून सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष के हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारु रूप से नहीं चल पा रही है। आज लोकसभा और राज्यसभा में अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपति को लेकर की गई टिप्पणी के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। अधीर रंजन ने अपने एक बयान राष्ट्रपति को राष्ट्र की पत्नी बोल दिया था। इस पर बीजेपी के सांसदों ने उनसे माफी की मांग की थी। हालांकि उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने माफी मांग ली। हालांकि इसी दौरान स्मृति ईरानी अधीर रंजन चौधरी के साथ ही सोनिया गांधी से भी माफी की मांग करने लगीं। 

मुझसे चूक हुई है, बीजेपी के लोग मुद्दे से भटका रहे हैं

इस बीच अधीर रंजन चौधरी ने कहा-'अगर ज़रूरत पड़ी तो मैं राष्ट्रपति से मिलकर माफी मांगूंगा। मैं कह रहा हूं कि मुझसे चूक हुई है लेकिन ये सभी मुद्दे को भटका रहे हैं। मुझे बोलने का मौका देना चाहिए। राष्ट्रपति सर्वोच्च स्थान पर हैं मैं कभी सपने में भी नहीं सोच सकता कि ऐसा कहूं। मैं बंगाली हूं। मेरी हिंदी अच्छी नहीं है लेकिन बोलने में चूक हुई है। राई का पहाड़ नहीं बनाना चाहिए।'

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उस वक्त हमारे कुछ सांसदों को खतरा महसूस हुआ जब सोनिया गांधी हमारी सीनियर लीडर रमा देवी के पास यह जानने के लिए आईं कि वहां क्या हो रहा है, इस बीच हमारे एक सदस्य ने उनसे बात करने को कोशिश की तो उन्होंने कहा-आप मुझसे बात मत करो।

Latest India News

Adblock test (Why?)


Lok Sabha : सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच लोकसभा में नोकझोंक, जानें क्या है पूरा मामला - India TV हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...