Rechercher dans ce blog

Thursday, July 21, 2022

Madhya Pradesh में बजरंग दल कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, नूपुर शर्मा का किया था समर्थन - ABP न्यूज़

Madhya Pradesh News: बीजेपी (BJP) से निलंबित नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद उनका विरोध बढ़ता ही जा रहा है. बीते महीने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया (Social Media) पोस्ट करने पर दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. वहीं अब ताजा मामले में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर (Agar) शहर में नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर बजरंग दल (Bajrang Dal) के एक सदस्य पर हमला किया गया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के आगर में बीजेपी की नूपुर शर्मा के समर्थन में बयान देने पर बजरंग दल के एक सदस्य पर कथित तौर हमला किया गया है. जिसके बाद पीड़ित के दोस्त की शिकायत के बाद पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

उज्जैन रोड पर हुआ हमला

आयुष जादम के अनुसार वह अपनी मोटरसाइकिल पर उज्जैन रोड पर सफर कर रहे थे. उस दौरान तकरीबन 10 से 12 लोगों ने उन पर सार्वजनिक रूप से हमला कर दिया. आयुष का कहना है कि उन्होंने चाकू और तलवारों सहित तेज धार वाले हथियारों से उन पर हमला किया. 

दो आरोपी हुए गिरफ्तार

आयुष के अनुसार हमले के दौरान हमलावर कह रहे थे कि नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन करने के लिए मेरा सिर काट दिया जाएगा. फिलहाल मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो गई है. जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सागर का कहना है कि आगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः
Haryana DSP Murder Case: हरियाणा पुलिस के DSP को रौंदने वाला डंपर का ड्राइवर गिरफ्तार, राजस्थान के भरतपुर से पकड़ा गया

UK PM Race: अब ब्रिटिश पीएम की रेस में बचे केवल दो नाम, पांचवें राउंड में भी टॉप पर रहे ऋषि सुनक

Adblock test (Why?)


Madhya Pradesh में बजरंग दल कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, नूपुर शर्मा का किया था समर्थन - ABP न्यूज़
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...