BJP National Executive Meeting Update: बीजेपी कि दो दिवसीय कार्यकारिणी (National Executive Meeting) का आगाज आज हैदराबाद में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक के साथ हो गया है. हैदराबाद की धरती पर 18 साल बाद हो रही मीटिंग के जरिये बीजेपी (BJP) दक्षिण भारत में जोरदार दस्तक देने की तैयारी में है. इसकी शुरुआत तेलंगाना के सभी 119 विधानसभा में बीजेपी नेताओं ने 48 घंटे बिताकर की है. कार्यकारिणी की पूर्व संध्या पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने रोड शो कर अपने इरादे बता दिए हैं, जबकि अगले दो दिनों तक बीजेपी कार्यकारिणी के करीब 350 सदस्य इस बात पर मंथन करने वाले हैं कि कैसे तेलंगाना समेत दक्षिण के केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में सरकार बनाई जाये और कर्नाटक में वापसी की जाये.
अगले दो दिन 2 और 3 जुलाई को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हैदराबाद के नोवोटेल कन्वेंशन सेंटर पर हो रहा है. कार्यकारिणी के जरिये ओवैसी और के चंद्रशेखर राव को उनको गढ़ में घेरने के लिए बीजेपी आक्रामक रणनीति पर काम कर रही है. ये बैठक कई मायनों में अहम मानी जा रही है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी कर्नाटक के आलावा अन्य राज्यों पर भी फोकस कर रही है. मसलन तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु बीजेपी के एजेंडे में हैं. इन राज्यों की करीब 120 सीटों पर बीजेपी फोकस कर रही है और उसकी पृष्ठभूमि हैदराबाद कार्यकारिणी से लिखी जानी है.
पीएम मोदी के चेहरे को भुनाने की तैयारी
बीजेपी भले ही कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों को छोड़कर बाकी राज्यों में जीरो पर खड़ी है, लेकिन बीजेपी को ये मालूम है कि देश के हर हिस्से में पीएम नरेंद्र मोदी कि पापुलैरिटी बहुत है. इसी बात को बीजेपी भुनाने की योजना में है. पीएम मोदी कल दोपहर हैदराबाद पहुंच रहे हैं. शाम चार बजे कार्यकारिणी का उद्घाटन करेंगे, वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकारिणी के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर बीजेपी की नीति को कार्यकारिणी के सदस्यों के सामने रखेंगे. पीएम मोदी कार्यकारिणी के दोनों सत्रों में रहेंगे.
ये है बीजेपी का प्लान साउथ
तमिलनाडु लोकसभा की 39 सीटें
केरल लोकसभा की 20 सीटे
कर्नाटक लोकसभा की 28 सीटें
तेलंगाना लोकसभा की 17 सीटें
आंध्रप्रदेश लोकसभा की 25 सीटें
सभा से माहौल बनाने की योजना
बीजेपी एक ओर जहां बंद हॉल में समापन सत्र के दौरान पीएम मोदी के समापन भाषण के जरिये अपने नेताओं और कार्यकारिणी के सदस्यों में जोश भरने की तैयारी में है. वहीं कार्यकारिणी के अंतिम दिन हैदराबाद के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में पीएम की मेगा विजय संकल्प सभा रैली की जाएगी. जिसके जरिये तेलंगाना के हर बूथ से आने वाले कार्यकर्ताओ से पीएम मोदी का सीधा संवाद हो सके. इस रैली में पीएम मोदी के साथ बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मंच पर रहेंगे. पीएम की रैली में 33000 बूथ संयोजको को बुलाया गया है.
बाय-बाय केसीआर का नारा
बीजेपी ने तेलंगाना में बाय बाय केसीआर का नारा दिया है. बीजेपी का मानना है कि तेलंगाना में केसीआर की सरकार जाने वाली है और उनकी सरकार आने वाली है. इसके लिए बीजेपी ने तेलंगाना बीजेपी कार्यालय में एक बड़ी डिजिटल घड़ी भी लगाई है. इस घड़ी में लिखा है कि तेलंगाना सरकार के पास महज 522 दिन बचे हैं. समय के साथ सरकार के दिन घटते जा रहे हैं.
National Executive Meeting: BJP का ये है प्लान साउथ! इन 120 सीटों पर फोकस, हैदराबाद की धरती से KCR और ओवैसी - ABP न्यूज़
Read More
No comments:
Post a Comment