सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत का रहस्य सुलझने की बजाए गहराता जा रहा है. साजिश के केंद्र में सोनाली का पीए सुधीर सांगवान है. अब सवाल ये है कि अगर सुधीर सांगवान ने सोनाली को मारने की साजिश रची तो इसके पीछे का सच क्या है. बताया जा रहा है कि सोनाली 110 करोड़ की संपत्ति की मालिक है, और सांगवान की साजिश के तार सोनाली के हिसार के फार्म से जुड़े हैं.
सोनाली का पीए सुधीर सांगवान अपना जुर्म कुबूल चुका है. वह खुलासा कर चुका है कि उसने ही सोनाली फोगाट को ड्रग्स पिलायी. लेकिन अब सवाल ये है कि क्या सुधीर पहले से सोनाली के कत्ल की प्लानिंग कर रहा था. क्या धीरे-धीरे सुधीर सांगवान सोनाली को नशे का आदी बना रहा था?
बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की 110 करोड़ रुपए की संपत्ति है. अब इस संपत्ति की हकदार उनकी इकलौती बेटी यशोधरा है. रिश्तेदारों की मानें तो उसके पति संजय के हिस्से में करीब 13 एकड़ ज़मीन है, वहीं 6 एकड़ में फार्म हाउस और रिसॉर्ट बना हुआ है.
सिरसा रोड व राजगढ़ रोड बाईपास के बीच में गांव ढंढूर की इस जमीन की कीमत करीब 7 से 8 करोड़ रुपये प्रति एकड़ है. करीब 96 करोड़ रुपये की जमीन के अलावा रिजॉर्ट की कीमत करीब छह करोड़ आंकी जा रही है. संत नगर में करीब तीन करोड़ का आवास व दुकानें हैं. सोनाली के पास स्कॉर्पियो सहित तीन गाड़ियां हैं.
अब सुधीर सांगवान तो गोवा पुलिस की गिरफ्त में है लेकिन इस केस के अहम किरदार और सांगवान के बेहद करीबी शिवम की पुलिस को तलाश है. बता दें कि शिवम सोनाली के साथ फार्म हाउस पर रहता था. सोनाली की
मौत के अगले दिन से ही शिवम गायब है.
फिलहाल ये सवाल भी है कि क्या लैपटॉप और डीवीआर में कुछ ऐसे सबूत हैं, जो सोनाली की मौत का सच बता सकते हैं.
सुधीर ने सोनाली को पत्नी बताया था
सुधीर पर शक इसलिए भी गहराता है क्योंकि कुछ दिन पहले पता चला था कि सोनाली गुरुग्राम में भी रहा करती थी. गुरुग्राम के सेक्टर 102 के गुडगांव ग्रीन्स में सुधीर ने एक फ्लैट किराये पर ले रखा है. जानकारी के मुताबिक 22 अगस्त को सोनाली और सुधीर गुरुग्राम के इसी फ्लैट से गोवा जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट गए थे.
सूत्रों के मुताबिक, सुधीर ने जब ये फ्लैट किराये पर लिया था, तब उसने रेंट एग्रिमेंट में ये लिखा था कि वो यहां अपनी पत्नी के साथ रहेगा. और पत्नी के नाम के तौर पर उसने सोनाली फोगाट का नाम लिखा था.
ऐसे में शक गहराता है कि कहीं ना कहीं सोनाली फोगाट की मौत की पूरी प्लानिंग सुधीर सांगवान ने ही रची है. क्योंकि 2016 में सोनाली के पति संजय की भी फार्म हाउस में ही मौत हुई थी.
बता दें कि सोनाली फोगाट की मौत की खबर 23 अगस्त को सुबह 10 बजे करीब आई थी. वह उस वक्त गोवा में थीं. जानकारी मिली थी कि वह अपनी पार्टी यानी बीजेपी के कुछ लोगों के साथ ही गोवा गई थीं.
सोनाली फोगाट के पास थी 110 करोड़ की संपत्ति, हिसार के फार्म हाउस से क्या है हत्या का कनेक्शन? - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment