Rechercher dans ce blog

Monday, August 15, 2022

16 अगस्त को नीतीश मंत्रिमंडल का होगा विस्तार, 31 मंत्री लेंगे शपथ - NDTV India

16 अगस्त को नीतीश मंत्रिमंडल का होगा विस्तार, 31 मंत्री लेंगे शपथ

नीतीश के सीएम पद पर शपथ लेने के साथ ही उनके 'नए' मंत्रिमंडल को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थी

पटना:

बिहार में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का 16 अगस्त को विस्तार होगा. जानकारी के अनुसार मंगलवार को 31 मंत्री शपथ लेंगे. कांग्रेस के 2, राजद के 16, जदयू के 11, 'हम' के 1 और एक निर्दलीय सदस्य मंत्री बनने वाले हैं. राजभवन में दिन के 11 बजकर 30 मिनट से शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शुरू होगा. बताते चलें कि इस सरकार में राजद के सबसे अधिक 79 विधायक हैं वहीं दूसरे नंबर पर जदयू के विधायकों की संख्या है. राजद की तरफ से तेज प्रताप यादव , सुरेंद्र यादव , रामानन्द यादव,चंद्रशेखर, आलोक मेहता, ललित यादव, समीर महासेठ, सरबजीत, सुरेंद्र राम, शहनवाज़, अख़्तरूल साहीन मंत्री बनने वाले हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भक्तचरण दास ने रविवार को कहा था कि  कांग्रेस को तीन मंत्री पद मिलेंगे. बिहार इकाई के प्रभारी दास ने कहा था कि कांग्रेस के दो विधायक 16 अगस्त को मंत्री पद की शपथ लेंगे जबकि एक और विधायक को अगले मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान सरकार में शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें

वामपंथी दल भाकपा माले ने राज्य में बनी नई सरकार को बाहर से समर्थन देने का ऐलान किया है उसके 12 विधायक हैं वहीं  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने रविवार को कहा था कि पार्टी को ‘‘सम्मानजनक प्रतिनिधित्व'' मिलने पर ही भाकपा नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल होना चाहेगी. नीतीश कुमार 24 अगस्‍त को विश्‍वास प्रस्‍ताव पेश करेंगे. महागठबंधन की सरकार 10 अगस्त को बनी थी. बीजेपी से अलग होकर नीतीश कुमार ने सात दलों के 'महागठबंधन' के साथ जाने का फैसला लिया था.

नीतीश के सीएम पद पर शपथ लेने के साथ ही उनके 'नए' मंत्रिमंडल को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थी.  बिहार में  फिर से महागठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे नीतीश इस बार भी गृह विभाग अपने पास रख सकते हैं.बताते चलें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य की जनता को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने 0 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इसके साथ ही 20 लाख लोगों को रोजगार देंगे.  

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अब हमलोग साथ आ गए हैं और हमलोगों की चाहत है कि राज्य के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी जायं. उन्होंने कहा कि हमलोगों का विचार भी अब एक है.

Adblock test (Why?)


16 अगस्त को नीतीश मंत्रिमंडल का होगा विस्तार, 31 मंत्री लेंगे शपथ - NDTV India
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...