Rechercher dans ce blog

Saturday, August 20, 2022

राजू श्रीवास्तव के ब्रेन में फैला संक्रमण पूरी तरह खत्म: अब ऑक्सीजन सप्लाई देने में जुटे डॉक्टर, CM योगी ने... - Dainik Bhaskar

कानपुरएक घंटा पहले

राजू श्रीवास्तव की हालत अब डॉक्टर्स के कंट्रोल में है। ब्रेन में फैले संक्रमण को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। डॉक्टर्स अब फोरब्रेन पार्ट (दिमाग के अगले हिस्से) में ऑक्सीजन सप्लाई करने में जुटे हैं। इसके लिए देश के बेस्ट डॉक्टर्स से कंसल्ट किया जा रहा है। उनकी हालत अब पहले से बेहतर बनी हुई है। ये जानकारी राजू के निजी सचिव गर्वित नारंग ने दी है।

सीएम योगी ने OSD को दिल्ली भेजा
गर्वित नारंग के मुताबिक, सीएम योगी ने अपने OSD को दिल्ली भेजा है। वे रविवार को एम्स दिल्ली पहुंचकर राजू के परिजनों से मिलेंगे और उनका हालचाल लेंगे। वहीं, इलाज में लगे डॉक्टर्स से भी वे बातचीत कर मुख्यमंत्री को हेल्थ अपडेट देंगे।

यूरिन और मोशन पास हो रहे
राजू को यूरिन और मोशन पास हो रहे हैं। उन्हें दूध के अलावा फिर से जूस भी देना शुरू कर दिया गया है। राजू की सेहत को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ से भी लगातार अपडेट लिया जा रहा है। उनकी बॉडी में फिलहाल पहले के मुकाबले मूवमेंट थोड़ा कम है। डॉक्टर्स का पूरा फोकस अब उन्हें होश में लाने में है। बीपी कंट्रोल में है, लेकिन वेंटीलेटर अब भी लगा हुआ है।

राजू श्रीवास्तव के फैन्स ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थनाएं की।

राजू श्रीवास्तव के फैन्स ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थनाएं की।

राजू श्रीवास्तव के फैन्स उज्जैन में भी उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। उज्जैन के महाकाल मंदिर में शनिवार को राजू के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया गया। शहर के हास्य कवि दिनेश दिग्गज महाकाल मंदिर में राजू की फोटो लेकर पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह में फोटो रखकर राजू के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। कायस्थ समाज के मंगेश श्रीवास्तव ने राम रामेश्वर महादेव मंदिर में पं. सतीश शर्मा से महामृत्युंजय मंत्र जाप करवाया।

कानपुर में राजू के छोटे भाई काजू की पत्नी श्रेया, उनकी भतीजी तनु ने संकट मोचन मंदिर में पौधा लगाकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

कानपुर में राजू के छोटे भाई काजू की पत्नी श्रेया, उनकी भतीजी तनु ने संकट मोचन मंदिर में पौधा लगाकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

ब्रेन के नीचे का हिस्सा डॉक्टर्स के कंट्रोल में
बीते गुरुवार की देर रात को राजू की तबीयत बेहद क्रिटिकल हो गई थी। रात में ही उनका सीटी स्कैन किया गया था। उनके ब्रेन में संक्रमण पाया गया था। सूजन के साथ ही फोरब्रेन में पानी मिला था। PRO के मुताबिक ब्रेन में संक्रमण को डॉक्टर्स ने कंट्रोल कर लिया है। ब्रेन के नीचे का हिस्सा डॉक्टर्स के कंट्रोल में है। वे बीते 11 दिनों से एम्स दिल्ली में एडमिट हैं और कोमा में हैं।

राजू अपनी पत्नी शिखा (बाएं), बेटी अंतरा और बेटे आयुष्मान के साथ। -फाइल फोटो

राजू अपनी पत्नी शिखा (बाएं), बेटी अंतरा और बेटे आयुष्मान के साथ। -फाइल फोटो

ये खबरें में भी पढ़ें-

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


राजू श्रीवास्तव के ब्रेन में फैला संक्रमण पूरी तरह खत्म: अब ऑक्सीजन सप्लाई देने में जुटे डॉक्टर, CM योगी ने... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...