ख़बर सुनें
विस्तार
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। उनके स्थान पर विकार रसूल को पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई का नया अध्यक्ष चुना गया है। पार्टी ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। इनके अलावा रमण भल्ला को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। मीर समन्वय समिति के चेयरमैन भी हैं।
आल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति में बड़े बदलाव किए हैं। पार्टी हाई कमान ने राज्य इकाई का पुनर्गठन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई बड़ी जिम्मेदारियां दी थी लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से पार्टी के जम्मू-कश्मीर के अभियान समिति के अध्यक्ष का पद संभालने से इनकार कर दिया है। उन्होंने इस बात से कांग्रेस नेतृत्व को अवगत करा दिया है और उन्हें जिम्मेदारी देने के लिए नेतृत्व को धन्यवाद भी दिया है।
आजाद के खास माने जाने वाले बनिहाल से पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री विकार रसूल वानी को जम्मू कश्मीर कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के इस्तीफे को स्वीकृत करते हुए उनकी सेवाओं की प्रशंसा की है।
विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को जम्मू-कश्मीर प्रचार समिति के चेयरमैन के तौर पर नियुक्त किया गया है। पार्टी की प्रदेश इकाई की मेनीफेस्टो कमेटी के चेयरमैन प्रोफेसर सैफुद्दीन सोज हैं।
Jammu-Kashmir: विकार रसूल बने कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष, गुलाम नबी आजाद ने छोड़ी प्रचार की कमान - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment