Rechercher dans ce blog

Wednesday, August 3, 2022

UP: कंधे पर बेटे का शव और 25 किमी दूर घर, इस पिता की बेबसी देखिए - Aaj Tak

उत्तर प्रदेश में संगम नगरी के नाम से मशहूर प्रयागराज में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. 14 साल के लड़के की मौत के बाद उसके शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली. ऐसे में मजबूर पिता को अपने कंधे पर ही बेटे के शव को 25 किलोमीटर तक ले जाना पड़ा.

यह मामला प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल का है. मंगलवार को पिता अपने बेटे का इलाज कराने के लिए पहुंचा था. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजन उसके शव को वापस घर ले जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन अस्पताल में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी. लाख मिन्नतें करने के बाद भी अस्पताल प्रशासन की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं कराई गई. 

आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण परिवार निजी एंबुलेंस का खर्चा नहीं उठा सकता था. ऐसे में पिता ने अस्पताल से करछना थाना क्षेत्र के अपने गांव तक बेटे के शव को कंधे पर ही लेकर 25 किलोमीटर का सफर तय किया. इस दौरान कंधे पर बच्चे की लाश लेकर जाते पिता का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया.

इस मामले में प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इसमें दोषी पाए जाने वाले लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

 

Adblock test (Why?)


UP: कंधे पर बेटे का शव और 25 किमी दूर घर, इस पिता की बेबसी देखिए - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...