Rechercher dans ce blog

Sunday, August 21, 2022

ऋतिक के एड में महाकाल 'मंदिर' नहीं 'रेस्टोरेंट' का जिक्र, विवाद के बाद Zomato की माफी - Aaj Tak

फूड डिलीवरी कंपनी Zomato ने बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के साथ एक नया एड कैंपेन शुरू किया है. इसी सीरीज के एक एडवरटाइजमेंट में ऋतिक रोशन कह रहे हैं कि उन्हें भूख लगी थी तो उन्होंने महाकाल से थाली मंगा ली. इस एडवरटाइजमेंट पर विवाद खड़ा हो गया और उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों  ने माफी की मांग की. अब Zomato ने इस पर माफी मांग ली है, साथ ही पूरे मामले को भी समझाया है.

महाकाल नाम का रेस्टोरेंट, मंदिर नहीं

जोमेटो ने अपनी सफाई में कहा है कि ऋतिक रोशन के विज्ञापन में जिस 'थाली' की बात की गई है, वह उज्जैन के 'महाकाल रेस्टोरेंट' की है, इसका श्री महाकालेश्वर मंदिर से लेना-देना नहीं है. महाकाल रेस्टोरेंट, उज्जैन में हमारे सबसे ज्यादा ऑर्डर पाने वाले रेस्टोरेंट में से एक है और उनके मेन्यू में थाली सबसे ज्यादा रिकमेंड होने वाला खाना है.

जोमेटो ने कहा कि ये हमारे पैन-इंडिया एड कैंपेन का हिस्सा है. इसमें हम स्थानीय लेवल के टॉप रेस्टोरेंट को दिखा रहे हैं. ऋतिक रोशन वाले वीडियो में महाकाल रेस्टोरेंट को आसानी के लिए 'महाकाल' बोला गया है. जोमेटो ने आगे कहा कि हम उज्जैन के लोगों की भावनाओं की कद्र करते हैं और ये विज्ञापन वापस ले रहे हैं. हमारी इच्छा किसी की भावना और आस्था को चोट पहुंचाने की नहीं थी.

पुजारियों ने की थी माफी की मांग

ऋतिक के विज्ञापन का वीडियो सामने आने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारियों ने इसका विरोध किया था. पुजारियों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी. पुजारियों का आरोप है कि महाकाल मंदिर से इस तरह की कोई थाली पूरे देश में तो क्या उज्जैन में भी डिलीवर नहीं की जाती है, बल्कि सिर्फ श्रद्धालुओं को मंदिर के सामने वाले प्रांगढ़ में नि:शुल्क दी जाती है.


 

Adblock test (Why?)


ऋतिक के एड में महाकाल 'मंदिर' नहीं 'रेस्टोरेंट' का जिक्र, विवाद के बाद Zomato की माफी - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...