Rechercher dans ce blog

Friday, September 2, 2022

जर्मनी में पायलटों की हड़ताल के चलते 800 फ्लाइट रद्द, दिल्ली में एयरपोर्ट पर फंसे यात्री - Aaj Tak

जर्मनी में पायलटों की हड़ताल का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. यहां दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. दरअसल, जर्मनी में लुफ्थांसा एयरलाइंस (Lufthansa airlines) ने पायलटों की हड़ताल के चलते 800 फ्लाइट रद्द कर दीं.

एयरपोर्ट की डीसीपी तनु शर्मा ने बताया कि रात में डिपार्टर गेट नंबर-1 के सामने भीड़ जमा हो गई थी. इसकी सूचना देर रात 12 बजे के बाद मिली थी, जिसमें बताया गया था डिपार्चर गेट के सामने मैन रोड पर भीड़ जमा हो गई है.  मौके पर पहुंचने पर पता लगा कि वहां करीब 150 लोग थे और इसी वजह से ट्रैफिक की रफ्तार स्लो हो गई थी.

दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद एक यात्री ने बताया कि मुझे लुफ्थांसा एयरलाइंस से जर्मनी जाना था, लेकिन फ्लाइट कैंसिल हो गई. मैंने अमीरात एयरलाइंस में टिकट बुक कर लिए हैं और अब मैं दुबई से होकर जाऊंगा, जहां मुझे 14 घंटे रुकना होगा. उसने कहा कि मुझे अभी नहीं पता कि हमें रिफंड कब मिलेगा. वहां मौजूद लोग पैसे वापस करने या टर्मिनल भवन के अंदर मौजूद अपने रिश्तेदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे.

वहां पूछने पता चला कि लुफ्थांसा एयरलाइंस की दो फ्लाइट कैंसिल हो गईं. दिल्ली से फ्रैंकफर्ट जाने वाली फ्लाई (LH 761) जो 300 यात्रियों को लेकर देर रात 2:50 बजे टेकऑफ करने वाली थी और दूसरी फ्लाइट (LH 763) जो 400 यात्रियों को लेकर दिल्ली से म्यूनिख जा रही थी, जिसकी टेकऑफ की टाइमिंग 1:10 बजे की थी.

डीसीपी ने बताया कि ये दोनों उड़ानें  लुफ्थांसा एयरलाइंस के सभी पायलटों की एक दिवसीय विश्वव्यापी हड़ताल की वजह से रद्द की गई थीं. यात्रियों के रिश्तेदार और सहयोगियों को तितर-बितर किया गया. इसके साथ ही एयरलाइंस कंपनी की ओर से यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Adblock test (Why?)


जर्मनी में पायलटों की हड़ताल के चलते 800 फ्लाइट रद्द, दिल्ली में एयरपोर्ट पर फंसे यात्री - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...