Rechercher dans ce blog

Monday, September 5, 2022

बॉर्डर पर बाड़ लगवा रहे BSF जवानों पर PAK रेंजर्स ने की फायरिंग, मिला मुंहतोड़ जवाब - Aaj Tak

पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है. पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सैनिकों ने बॉर्डर पर बाड़ लगवा रहे BSF के जवानों पर फायरिंग की है. हालांकि, बाद में भारतीय जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. 

बीएसएफ के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने अरनिया सेक्टर में बीएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर ये फायरिंग की. हालांकि, इसमें कोई भी जख्मी नहीं हुआ. इसके बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.

बाड़ लगाने का विरोध कर रहे थे पाकिस्तानी रेंजर्स

बीएसएफ ने बताया कि भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तान के रेंजर्स ने फायरिंग की. पाकिस्तानी रेंजर्स बॉर्डर पर भारत द्वारा चलाए जा रहे बाड़ लगवाने के काम का विरोध कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने बीएसएफ जवानों पर फायरिंग कर दी. हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं हुआ.

एक सप्ताह पहले पकड़ाया था घुसपैठिया

बता दें कि हाल ही में 27 अगस्त को बीएसएफ ने बॉर्डर पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने बताया था कि बीएसएफ के जवानों ने सियालकोट निवासी मोहम्मद शबद (45) की घुसपैठ को उस समय देखा, जब वह सीमा पार से अरनिया सेक्टर में घुसने की कोशिश कर रहा था. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने चेतावनी देने के लिए गोलियां भी चलाईं. जिसके बाद उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया.

इससे पहले 25 अगस्त को भी पाकिस्तान के एक घुसपैठिए ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी. इस दौरान बीएसएफ ने तस्करी के एक बड़े प्लान को विफल कर दिया था. सेनाबलों ने सांबा जिले में बॉर्डर पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए से आठ किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की. इस दौरान घुसपैठिए को गोली भी लगी थी, हालांकि घायलवस्था में वह रेंगते हुए वापस पाकिस्तानी सीमा में पहुंचने में कामयाब रहा था.

25 अगस्त को ही भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला जिले के उरी सेक्टर से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को मार गिराया था. ये आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना के सतर्क जवानों ने ये कार्रवाई की है अब इस घटना का वीडियो भी सामने आया है

Adblock test (Why?)


बॉर्डर पर बाड़ लगवा रहे BSF जवानों पर PAK रेंजर्स ने की फायरिंग, मिला मुंहतोड़ जवाब - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...