- Hindi News
- National
- Ganesh Chaturthi| PM Modi Ganesh Puja At Union Minister Piyush Goyal Residence
नई दिल्ली2 घंटे पहले
गणेश चतुर्थी के मौके पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के घर गणपति पूजन में शामिल हुए। उन्होंने आरती भी की। इस दौरान पीएम मोदी हल्के पीले रंग का कुर्ता पहने और कंधे पर शॉल डाले दिखे। इस पूजन में अभिषेक मनु सिंघवी, स्वप्न दास गुप्त भी मौजूद रहे। इस आयोजन का वीडियो PMO ने यूट्यूब पर शेयर किया है।
इससे पहले पीएम मोदी ने दिन में देशवासियों को गणेश चतुर्थी के मौके पर बधाई दी थी। पीएम ने गणपति पूजन की तस्वीर के साथ संस्कृत में श्लोक पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा- ‘गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। भगवान गणेश का आशीर्वाद सदा आप पर बना रहे।’

राष्ट्रपति ने भी दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी गणेश चतुर्थी के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘गणेश चतुर्थी पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। विघ्नहर्ता और मंगलमूर्ति भगवान गणेश ज्ञान, सिद्धि और सौभाग्य के प्रतीक हैं। मेरी कामना है कि श्री गणेश के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख,शांति और समृद्धि का संचार हो।’
महाराष्ट्र में पुणे के आसपास है गणपति के ये 8 सिद्ध मंदिर, 1000 किमी की है पूरी यात्रा
31 अगस्त से 9 सितंबर तक चलेगा गणेशोत्सव
31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के साथ देशभर में 10 दिन का गणेशोत्सव शुरू हो गया है। यह 9 सितंबर तक जारी रहेगा। देशभर में घर, सोसायटी, दुकानों और ऑफिसों में गणपति की मूर्ति स्थापित की गई है, जिन्हें 10वें दिन विसर्जित किया जाएगा।
पीयूष गोयल के घर जाकर मोदी ने की गणपति पूजा: पीएम पीले कुर्ते-शॉल में आए नजर; मनु सिंघवी, स्वप्न दास गुप्त ... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment