Rechercher dans ce blog

Friday, September 16, 2022

Happy Vishwakarma Puja 2022 Wishes: आज विश्वकर्मा पूजा पर अपनों को ये शुभकामनाएं संदेश भेजकर दें बधाई - ABP न्यूज़

Happy Vishwakarma Puja 2022 Wishes, Vishwakarma Jayanti: विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर 2022 को है. इस दिन वास्तुकला और देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा का विधान है. भगवान विश्वकर्मा को सबसे पहला इंजीनियर माना जाता है. इस दिन फैक्ट्रियों, संस्थानों, दुकानों में औजारों और मशीनों, कार्य में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की पूजा की जाती है.

भगवान विश्वकर्मा की पूजा से व्यक्ति को कार्य में कुशलता और उन्नति का आशीर्वाद मिलता है. कारोबार में वृद्धि होती है. इस मौके पर आप भी रिश्तेदारों और दोस्तों को विश्वकर्मा पूजा के शुभकामनाएं संदेश भेजकर बधाई दे सकते हैं.

विश्वकर्मा पूजा 2022 शुभकामनाएं संदेश:

विश्वकर्मा की करो जयकार

करते सदा सबपर उपकार,

इनकी महिमा सबसे है न्यारी

हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी

विश्वकर्मा जयंती 2022 की शुभकामनाएं

इस दुनिया में छाई है,आपकी ही सुंदर रचना

सुख और दुख में नाम आपका हरदम जपना

विश्वकर्मा जयंती 2022 की शुभकामनाएं

जय- जय श्री भुवन विश्वकर्मा

कृपा करें श्री गुरुदेव सुधर्मां

श्री अरु विश्वकर्मा माहि

विज्ञानी कहें अंतर नाही

विश्वकर्मा जयंती 2022 की शुभकामनाएं

अद्भुत सकल सृष्टि कर्ता

सत्य ज्ञान सृष्टि हित कर्ता

अतुल तेज तुम्हरो जगमाही

कोई विश्वमही जानत नाही

विश्वकर्मा जयंती 2022 की शुभकामनाएं

आप चाहो तो खंडहर को भी

बना देते हो स्वर्ग सा महल

अद्भुत है आपकी शिल्पकारी

आप को पूजे सब नर और नारी

विश्वकर्मा जयंती 2022 की शुभकामनाएं

जिन्हें कर्म में विश्वास है

विश्वकर्मा जी उनके पास हैं

सदकर्म करते रहते हैं वो पावनधरा पर

शरीर में उनके जब तक अंतिम सांस है

विश्वकर्मा जयंती 2022 की शुभकामनाएं

तू ही रचयिता है, इस सृष्टि का है कर्मा

सदा ही तेरी जय हो, श्री बाबा विश्वकर्मा

विश्वकर्मा जयंती 2022 की शुभकामनाएं

धन, वैभव, सुख–शान्ति देना

भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना,

संकट से लड़ने की शक्ति देना

हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा

विश्वकर्मा जयंती 2022 की शुभकामनाएं

विश्वा विश्वकर्मा प्रभु मेरा,

हो प्रसन्न हम बालक तेरा

तू सदा इष्ट देव हमारा,

सदा वशो प्रभु मन में हमारा

विश्वकर्मा जयंती 2022 की शुभकामनाएं

Karwa Chauth 2022 Date: करवा चौथ पर इस बार चांद कब निकलेगा ? जानें पूजा का मुहूर्त

Chanakya Niti: इन 3 लोगों को कभी कम न आंके, खतरे में पड़ सकते है प्राण

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Adblock test (Why?)


Happy Vishwakarma Puja 2022 Wishes: आज विश्वकर्मा पूजा पर अपनों को ये शुभकामनाएं संदेश भेजकर दें बधाई - ABP न्यूज़
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...