Rechercher dans ce blog

Tuesday, September 13, 2022

महाराष्ट्र के सांगली में साधुओं से मारपीट: UP के मथुरा से आए थे 4 साधु, बच्चा चोरी के शक में डंडों से बेरहम... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Four Sadhus Have Been Brutally Attacked By The Villagers In Sangli, Maharashtra. Incident Happened In Lavanga Village Of Jat Taluka.

एक घंटा पहले

ये सभी साधु उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले थे।

महाराष्ट्र के सांगली में 4 साधुओं की बच्चा चोरी के शक में बेरहमी से पिटाई की गई। चारों साधु उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले हैं। ये सभी लोग बीजापुर से पंढरपुर दर्शन के लिए जा रहे थे।

सांगली में साधुओं की पिटाई के फोटोज...

साधु बीजापुर से पंढरपुर दर्शनों के लिए जा रहे थे। इसी दौरान लोगों ने उन्हें रोका।

साधु बीजापुर से पंढरपुर दर्शनों के लिए जा रहे थे। इसी दौरान लोगों ने उन्हें रोका।

पुलिस ने बताया कि पंढरपुर जाते वक्त स्थानीय लोगों ने इन्हें रोका। सवाल पूछने पर ये लोग भाषा के चलते एक-दूसरे की बात समझ नहीं पाए। इसके बाद ही लोगों को शक हुआ कि ये सभी बच्चा चोर हैं। इसके बाद इनकी पिटाई शुरू कर दी। साधुओं को लोगों ने डंडों से पीटा। मौके पर पुलिस भी पहुंची। इस दौरान भी लोगों ने साधुओं को जीप से निकालने की कोशिश की।

पुलिस ने सभी साधुओं को अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी किसी की भी स्थिति बयान देने की नहीं है। इनकी हालत सुधरते ही इनके बयान रिकॉर्ड किए जाएंगे। अभी तक इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है।

2 साल पहले पालघर में हुई थी साधुओं की हत्या

पालघर हमले के दौरान साधुओं को बचाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने पथराव किया था। - फाइल फोटो

पालघर हमले के दौरान साधुओं को बचाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने पथराव किया था। - फाइल फोटो

महाराष्ट्र के पालघर में 16 अप्रैल 2020 को दो साधुओं और एक ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी। 16 अप्रैल की रात 70 साल के कल्पवृक्ष गिरी, सुशील गिरी (35) अपने ड्राइवर नीलेश तेलगाडे (30) के साथ ओमिनी वैन से सूरत जा रहे थे, जब पालघर से 100 किलोमीटर दूर स्थित गढ़चिंचले गांव में भीड़ ने उन्हें बाहर खींच लिया था। इसके बाद, उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

दोनों साधु वाराणसी के जूना अखाड़ा के थे और वे सूरत में महंत श्री राम गिरी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। वारदात के वीडियो सामने आने के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर सवाल उठे थे। लिंचिंग बच्चा चोरों की अफवाह उड़ने के बाद हुई थी।

हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं...

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


महाराष्ट्र के सांगली में साधुओं से मारपीट: UP के मथुरा से आए थे 4 साधु, बच्चा चोरी के शक में डंडों से बेरहम... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...