अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य और उसके साथियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि पुलकित के साथ ही आरोपी सौरभ और अंकित पर कुर्की की कार्रवाई भी की जा सकती है.
अब ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में गैंगस्टर की धाराएं लगने के बाद आरोपियों के ठिकानों पर बुलडोजर भी चले हैं. अब अंकिता हत्याकांड के आरोपियों पर भी गैंगस्टर लगाया गया है, ऐसे में वनंतरा रिजॉर्ट और स्वदेशी आयुर्वेदिक फैक्ट्री पर क्या बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी.
आरोप है कि गैंग लीडर पुलकित आर्य और उसके साथी सौरभ भास्कर व अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता ने रिजोर्ट और आसपास क्षेत्र में असामाजिक कृत्यों को अंजाम दिया. इसके साथ ही अवैध रूप से धन अर्जित कर समाज विरोधी कार्य किए और जघन्य अपराध किए.
इस समय अंकिता हत्याकांड मामले में SIT टीम DIG रेणुका देवी के नेतृत्व में जांच कर रही है. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के दिशा-निर्देश में मामले की मॉनीटरिंग की जा रही है.
वनंतरा रिजॉर्ट में वीआईपी के लिए अलग से थी प्रेसिडेंशियल सुइट की व्यवस्था
बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में डीआईजी (लॉ एंड ऑर्डर) पी रेणुका देवी के नेतृत्व में बनी एसआईटी जांच कर रही है. उन्होंने बताया था कि वनंतरा रिजॉर्ट में वीआईपी के लिए अलग से प्रेसिडेंशियल सुइट की व्यवस्था थी, जिसमें ठहरने वाले वीआईपी को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता था. हालांकि वह वीआईपी कौन था अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
बीते 18 सितंबर की रात नहर में फेंककर की गई थी अंकिता की हत्या
बता दें कि पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर स्थित गंगा भोगपुर स्थित वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके अन्य दो साथियों ने रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की 18 सितंबर की रात नहर में फेंककर हत्या कर दी थी.
मामला सामने आने के बाद रिजॉर्ट मालिक ने ही राजस्व क्षेत्र में अंकिता भंडारी की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी. उसके बाद 19 साल की अंकिता का शव बीते 24 सितंबर को ऋषिकेश के नजदीक चिल्ला नहर से बरामद किया गया था.
उत्तराखंड: अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित समेत 3 पर लगा गैंगस्टर एक्ट, होगी कुर्की - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment