Rechercher dans ce blog

Thursday, October 6, 2022

कर्नाटक: मस्जिद में जबरन घुसकर नारेबाजी, 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - Aaj Tak

कर्नाटक के बीदर शहर में एक ऐतिहासिक मस्जिद में जबरन घुसकर नारे लगाने पर 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार 6 अक्टूबर की मध्यरात्रि 2 बजे की है. आरोप है कि कुछ शरारती तत्व पुरातत्व स्मारक महमूद गेवान मदरसा और मस्जिद में ताला तोड़कर और सुरक्षाकर्मी को धमकाकर अवैध रूप से घुस गए. हालांकि पुलिस का कहना है कि मस्जिद में प्रवेश करने के लिए ताला नहीं तोड़ा गया है.

पुलिस अधीक्षक डेक्का किशोर बाबू ने जानकारी देते हुए बताया कि निजाम काल से ही दशहरा के दौरान पूजा करने का यह नियमित अभ्यास है. मस्जिद परिसर के अंदर एक मीनार है. आमतौर पर 2-4 लोग आते हैं, लेकिन इस बार लोगों की संख्या अधिक थी. किसी ने अवैध रूप से मस्जिद में प्रवेश करने के लिए ताला नहीं तोड़ा. हमने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और शरारती तत्वों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ओवैसी ने BJP पर साधा निशाना

AIMIM के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने वीडियो को ट्विट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, "दृश्य कर्नाटक के बीदर की ऐतिहासिक महमूद गवान मस्जिद और मदरसा के हैं. चरमपंथियों ने गेट का ताला तोड़ दिया और अपवित्र करने का प्रयास किया. बीदर पुलिस और बसवराज एस बोम्मई आप ऐसा कैसे होने दे सकते हैं? बीजेपी सिर्फ मुसलमानों को नीचा दिखाने के लिए इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है.

Adblock test (Why?)


कर्नाटक: मस्जिद में जबरन घुसकर नारेबाजी, 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...