Rechercher dans ce blog

Saturday, October 29, 2022

गुजरात: अरविंद केजरीवाल को नवसारी में दिखाए गए काले झंडे, लगे 'मोदी-मोदी' के नारे - Aaj Tak

गुजरात के अगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं. इस बार का चुनाव और भी रोचक होने वाला है. कारण, इस बार मैदान में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी जोर आजमाइश कर रही है. इस कड़ी में शनिवार को राज्य के नवसारी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमत्री भगवंत मान को काले झंडे दिखाए गए हैं. इस दौरान लोगों ने 'मोदी-मोदी' के नारे भी लगाए.

बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने 27 साल तक गुजरात में शासन किया लेकिन उनके पास एक भी काम गिनाने के लिए नहीं हैं. केजरीवाल ने कहा कि भाजपा का पूरा कैंपेन आम आदमी पार्टी को गाली देने पर केंद्रित है. इनके नेता और कार्यकर्ता केजरीवाल को गालियां देते हैं.

सीएम फेस पर मांगे सुझाव

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में पार्टी के सीएम फेस को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि जब पंजाब के चुनाव हुए थे, तब हमने जनता से पूछा था कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए? जनता ने भारी बहुमत से भगवंत मान का नाम लिया था. अब इसी तर्ज पर हम गुजरात की जनता से पूछना चाहते हैं कि गुजरात का अगला सीएम कौन होना चाहिए. हम जनता की राय जानना चाहते हैं. इसके लिए केजरीवाल ने एक नंबर भी जारी किया. उन्होंने कहा कि आप लोग 635 7000 360 नंबर पर SMS भेज सकते हैं. व्हाट्सएप कर सकते हैं और अपनी राय दे सकते हैं.

4 तारीख को सीएम चेहरे का ऐलान

केजरीवाल ने कहा कि यह नंबर 3 नवंबर की शाम 5 बजे तक चालू रहेगा. 4 नवंबर को हम जनता के सामने इसके नतीजे रखेंगे. 4 नवंबर को ही आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव के लिए अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान करेगी. लोगों की राय जानने के लिए ई-मेल आईडी भी जारी कर रहे हैं.

Adblock test (Why?)


गुजरात: अरविंद केजरीवाल को नवसारी में दिखाए गए काले झंडे, लगे 'मोदी-मोदी' के नारे - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...