Rechercher dans ce blog

Wednesday, October 26, 2022

अध्यक्ष खड़गे का बड़ा फैसला, CWC की जगह बनाई नई कमेटी, सदस्यों में थरूर का नाम नहीं - Aaj Tak

कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़े फैसले लेना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में उनकी तरफ से CWC की जगह एक दूसरी कमेटी का गठन कर दिया गया है. उस कमेटी में 47 सदस्यों को जगह दी गई है, लेकिन शशि थरूर का नाम शामिल नहीं है. लिस्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, एके अंटनी जैसे नामों को जरूर जगह दी गई है. 

अब यहां ये समझना जरूरी हो जाता है कि कांग्रेस में हर बड़ा फैसला कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) द्वारा लिया जाता है. उस कमेटी में कुल 23 सदस्य होते हैं. लेकिन अब मल्लिकार्जुन खड़गे ने उस कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) को ही खत्म कर दिया है. उसकी जगह उन्होंने एक नई कमेटी बना दी है जिसमें 47 सदस्यों को जगह दी गई है. कहा जा रहा है कि अब ये कमेटी कई बड़े फैसले लेगी. 

जानकारी के लिए बता दें कि मल्लिकार्जन खड़गे ने कांग्रेस के संविधान को ध्यान में रखते हुए ही इस नई कमेटी का गठन किया है. कांग्रेस की तरफ से एक प्रेस नोट जारी किया गया है, उसमें साफ लिखा है कि कांग्रेस के आर्टिकलXV (b) के तहत इस स्टीरिंग कमेटी का गठन किया गया है जो अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की जगह काम करेगी. 

खड़गे ने अपनी इस टीम के कई बड़े चेहरों को जगह दी है. लिस्ट में अभिषेक मनु सिंघवी, आनंद शर्मा, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी, हरीश रावत, जयराम रमेश,केसी वेणुगोपाल, मीरा कुमार, पीएल पुणिया, प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला को भी शामिल किया गया है. लेकिन सवाल वहीं है कि इस कमेटी में शशि थरूर को क्यों शामिल नहीं किया गया. उनके नाम की चर्चा लंबे समय से चल रही थी, लेकिन उन्हें शामिल किया जाएगा या नहीं, इस पर अलग-अलग राय थीं. एक गुट अगर थरूर का समर्थन कर रहा था तो एक वो भी था जो उन्हें शामिल नहीं करना चाहता था.

अब क्योंकि अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान शशि द्वारा कई तरह के आरोप लगाए गए थे. उन्होंने मतगणना पर भी सवाल उठाए थे, मीडिया के सामने कुछ बयान भी दिए थे, ऐसे में कांग्रेस के कई नेता उनसे नाराज बताए जा रहे थे. नाराजगी इस बात पर ज्यादा थी कि उन्होंने मीडिया के सामने पार्टी की एक प्रक्रिया को सवालों के घेरे में ला दिया. 

लेकिन अब क्या इसी कारण से शशि थरूर को मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस नई टीम में जगह नहीं दी है? अभी तक कांग्रेस ने थरूर को शामिल ना करने को लेकर कोई सफाई पेश नहीं की है. खुद शशि थरूर ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ऐसे में अभी इस समय सिर्फ कयास लग रहे हैं, तमाम अटकलें चल रही हैं, लेकिन स्पष्ट कुछ नहीं है.

जानकारी के लिए बता दें कि अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को एक अच्छे अंतर से हरा दिया था. उस चुनाव में खड़गे को एक तरफ 7897 वोट मिले तो वहीं शशि थरूर को 1072 वोटों से संतुष्ट होना पड़ गया. बड़ी बात ये रही उस जीत के साथ कांग्रेस को पूरे 24 साल बाद एक गैर गांधी अध्यक्ष मिला.

Adblock test (Why?)


अध्यक्ष खड़गे का बड़ा फैसला, CWC की जगह बनाई नई कमेटी, सदस्यों में थरूर का नाम नहीं - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...