- Hindi News
- National
- Third Day Of Amit Shah's Visit To Jammu And Kashmir, Will Hold Public Meeting In Baramulla Today
श्रीनगर8 घंटे पहले
जम्मू-कश्मीर दौरे के आखिरी दिन गृह मंत्री शाह बारामूला में रैली को संबोधित करने पहुंचे थे।
जम्मू-कश्मीर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत अब पाकिस्तान से बातचीत नहीं करेगा। बारामूला में शाह ने कहा- यहां 70 साल राज करने वाले लोग कहते हैं कि हमें पाकिस्तान से बातचीत करनी चाहिए। हम पाकिस्तान से बातचीत क्यों करें? हम बातचीत नहीं करेंगे। हम बारामूला के लोगों से बातचीत करेंगे। हम कश्मीर के लोगों से बातचीत करेंगे। नरेंद्र मोदी सरकार आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगी। हम इसका सफाया कर देंगे।
गृहमंत्री ने बारामूला में रैली को संबोधित करने से डायस से बुलेटप्रूफ ग्लास हटवाया। वहीं, अजान के लिए अपनी स्पीच भी रोक दी। शाह ने कहा- मुझे चिट्ठी मिली है कि मस्जिद में प्रार्थना का समय हुआ है, इसलिए भाषण रोका है। अब यह समय समाप्त हो गया है। अगर कहें तो स्पीच फिर से शुरू करूं क्या? शाह तीन दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। बुधवार को उनके दौरे का आखिरी दिन था।
जम्मू-कश्मीर में बने गुपकार अलायंस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गुपकार मॉडल में युवाओं के लिए पत्थर, बंद कॉलेज, बंदूक हैं। मोदी मॉडल में युवाओं के लिए IIM, IIT, AIIMS, NEET हैं। युवाओं को पत्थर नहीं, पढ़ाई-लिखाई चाहिए। भाषण से पहले शाह बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़ में मारे गए पुलिसकर्मी मुदस्सिर शेख के घर भी गए। यह मुठभेड़ साल की शुरुआत में हुई थी। उन्होंने शेख के परिवार को सरकार से हर मुमकिन मदद देने का भरोसा दिलाया।
बारामूला में आतंकी मुठभेड़ में मारे गए पुलिसकर्मी मुदस्सिर शेख को श्रद्धांजलि देने हुए शाह।
बारामूला रैली में शाह की 5 बड़ी बातें..
1. हमें सलाह दी जाती है पाकिस्तान से बात करो, हम कश्मीरियों से बात करेंगे- शाह
शाह ने कहा, "हम जम्मू-कश्मीर को देश की सबसे शांतिपूर्ण जगह बनाना चाहते हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि हमें पाकिस्तान से बातचीत करनी चाहिए। हम पाकिस्तान से बातचीत क्यों करें? हम बातचीत नहं करेंगे। हम बारामूला के लोगों से बातचीत करेंगे। हम कश्मीर के लोगों से बातचीत करेंगे। नरेंद्र मोदी सरकार आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगी। हम इसका सफाया कर देंगे।
2. पहले टेररिस्ट हॉटस्पॉट था, आज टूरिस्ट हॉटस्पॉट
शाह ने टूरिज्म पर भी बातचीत की। कहा- पहले यह टेररिस्ट हॉटस्पॉट था, आज टूरिस्ट हॉटस्पॉट है। पहले यहां हर साल 6 लाख सैलानी आते थे। अक्टूबर तक 22 लाख सैलानी आए हैं। इससे कई युवाओं को रोजगार मिला है।
3. लोग बदलाव का स्वागत करते हैं तो लोकतंत्र मजबूत होता है
शाह ने कहा, "आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद, जम्मू-कश्मीर में लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिला। जब लोग बदलाव का स्वागत करते हैं तो लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में रिकॉर्ड तोड़ 50 लाख पर्यटक जम्मू आए हैं और 22 लाख पर्यटक कश्मीर गए हैं। पर्यटन से जम्मू-कश्मीर के युवाओं को काफी फायदा होगा।
4. जिनके हाथों में पत्थर थे, उन्हें मोदीजी ने कंप्यूटर दिया
गृह मंत्री ने कहा कि PM मोदी ने उन युवाओं को कंप्यूटर और रोजगार दिया, जिनके हाथ में पहले पत्थर थे। पहले पथराव की घटनाएं होती थी, क्या आपने अब ऐसी कोई घटना देखी है? अब ऐसी कोई घटना नहीं है। हमें अब जो बदलाव आया है उसे समझना होगा। हमने प्रशासन में उन लोगों की पहचान की है जो आतंकवाद का समर्थन कर रहे थे और उन्हें जड़ से उखाड़ फेंका है।
5. मोदी ने जम्मू-कश्मीर में जम्हूरियत को गांव-गांव पहुंचाया
शाह बोले, "पहले कश्मीर में जम्हूरियत की व्याख्या थी- तीन परिवार, 87 विधायक और 6 सांसद। प्रधानमंत्री जी ने जम्मू-कश्मीर में जम्हूरियत को जमीन तक, गांव तक पहुंचाने का काम किया है। मतदाता सूची तैयार करने का काम पूरा होते ही जम्मू-कश्मीर में पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव होंगे।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर के रैनावारी में छत्ती पटशाही गुरुद्वारे का दौरा किया।
गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को श्रीनगर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की। बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी शामिल हुए।
एक दिन पहले पहाड़ी समुदाय के लिए बड़ी घोषणा की थी
शाह मंगलवार को राजौरी में थे। इस दौरान उन्होंने पहाड़ी, गुज्जर और बकरवाल को आरक्षण का आश्वासन दिया। कहा कि इसका काम शुरू हो गया है और आरक्षण जल्द मिलेगा। गृहमंत्री सोमवार शाम तीन दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे। अनुच्छेद 370 हटने के बाद अमित शाह का जम्मू में यह पहला दौरा है, जबकि कश्मीर में वो इससे पहले भी एक बार आ चुके हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- जम्मू-कश्मीर में पूरी पारदर्शिता के साथ विधानसभा चुनाव होंगे।
गृह मंत्री शाह ने मंगलवार को राजौरी में कहा था कि जल्द ही गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों को आरक्षण दिया जाएगा।
मंगलवार को उन्होंने वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। गृह मंत्री बनने के बाद शाह पहली बार मंदिर दर्शन करने पहुंचे।
शाह ने सोमवार रात जम्मू में डोगरा, गुर्जर, बकरवाल, पहाड़ी समाज और सिख समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
महबूबा मुफ्ती का दावा- उन्हें नजरबंद किया गया
जम्मू-कश्मीर की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती ने दावा किया है कि गृह मंत्री की बारामूला यात्रा के कारण उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने घर के मुख्य द्वार की तस्वीरें भी शेयर की हैहालांकि, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उनके दावे को खारिज कर दिया है।
शाह बोले- अब पाकिस्तान से बातचीत नहीं: बारामूला में भाषण से पहले बुलेटप्रूफ ग्लास हटवाया, अजान के लिए स्पीच... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment