Rechercher dans ce blog

Saturday, October 22, 2022

रैगिंग के नाम पर प्राइवेट पार्ट में डाला टूथब्रश: जूनियर स्टूडेंट का नहाते हुए VIDEO बनाया, ब्लेकमेल कर रहे... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Gujarat Ragging: Sanitizer Toothbrush Inserted Into Junior’s Private Parts

राजकोट2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गुजरात में राजकोट के मारवाड़ी विश्वविद्यालय में रैंगिंग के नाम पर एक जूनियर छात्र के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। सीनियर्स ने एक जूनियर स्टूडेंट का नहाते हुए वीडियो बना लिया। इसके बाद वे उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे। रैगिंग के नाम पर सीनियर्स ने छात्र के प्राइवेट पार्ट में सैनिटाइजर, शहद यहां तक की टूथब्रश और पेंसिल तक डाल दी।

स्टूडेंट ने बताया कि विरोध करने पर सीनियर्स ने उसका प्राइवेट पार्ट काटने की धमकी दी थी। पुलिस ने पांच छात्रों देव परेशभाई रेटिंगा, कुंचित सिंधव, वासु भगवानी भाई चनियारा, हरदीप रंजीतभाई खाचर और एक नाबालिग आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में लिया है।

बहन से बात करते-करते रोने लगा पीड़ित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला 20 अक्टूबर का है। दरअसल, एक दिन छात्र ने अपनी बड़ी बहन से फोन पर बात करते हुए कहा कि उसे हॉस्टल में नहीं रहना और जोर-जोर से रोने लगा। इस पर बहन को कुछ शक हुआ और पिता के साथ वह अपने भाई से मिलने हॉस्टल पहुंची। पिता और बहन को हॉस्टल में देख स्टूडेंट उनसे लिपटकर रोने लगा और आपबीती सुनाई।

यह तस्वीर मारवाड़ी विश्वविद्यालय की है, जहां वारदात को अंजाम दिया गया।

यह तस्वीर मारवाड़ी विश्वविद्यालय की है, जहां वारदात को अंजाम दिया गया।

प्राइवेट पार्ट काट देने को कहा
स्टूडेंट ने पुलिस को बताया कि सीनियर्स ने उसे तीन ऑप्शन दिए थे। अपना प्राइवेट पार्ट काट दे, अपने कान काट दे या हॉस्टल की छत से छलांग लगा दे। यह सुनकर छात्र डर गया और कहने लगा कि मुझे छोड़ दो। इस पर सीनियर्स ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और उसका यौन शोषण भी किया। सीनियर्स उसे तीन घंटे तक परेशान करते रहे। जब उसकी हालत खराब हो गई तो उसे वहां से भगा दिया।

यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द करने की मांग
गुजरात राज्य NSUI के अध्यक्ष नरेंद्र सोलंकी ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर राजकोट के इस निजी विश्वविद्यालय की मान्यता तत्काल रद्द करने की मांग की। उन्हें पत्र में कहा गया था कि राजकोट में मोरबी रोड पर स्थित मारवाड़ी विश्वविद्यालय विद्या का ठिकाना नहीं बल्कि विवादों का केंद्र बन गया है। इस तरह के विवादों से छात्रों और अभिभावकों की चिंता काफी बढ़ गई है।

रैगिंग के कुछ और मामले हाल ही में सामने आए हैं, उन्हें भी पढ़ें...

9वीं के छात्र की रैगिंग, बुरी तरह पीटकर गंदे पानी में मुर्गा बनाया; धमकी भी दी

MP के टीकमगढ़ के सरोज कॉन्वेंट प्राइवेट स्कूल के 9वीं के छात्र से रैगिंग का मामला सामने आया है। छात्र को सीनियर स्टूडेंट्स ने बुरी तरह पीटा। इसके बाद गंदे पानी से भरे गड्ढे में उसे मुर्गा बना दिया। सीनियर स्टूडेंट्स ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट का VIDEO सामने आया है।

रैगिंग की घटना से छात्र डरा हुआ है कि उसने स्कूल जाना तक बंद कर दिया । घटना के 7 दिन बाद भी कोतवाली पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है। पीड़ित छात्र ने 14 अक्टूबर को इस मामले में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पढ़ें पूरी खबर...

ग्वालियर में जूनियर से लगवाई उठक-बैठक, रॉड से पीटा; रात में 20 राउंड फायर

MP के ग्वालियर के MLB कॉलेज में करीब एक महीने पहले रैगिंग का मामला सामने आया था। बीए सेंकड ईयर के एक छात्र की सीनियर छात्रों ने रैगिंग ली। उन्होंने जूनियर छात्र से उठक-बैठक लगवाई और विरोध करने पर रॉड से पीटा। बाद में घटना से जुड़े सीनियर छात्र के घर पर बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। इससे घर के कांच टूट गए।

सीनियर ने जूनियर छात्र पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। जूनियर छात्र ने रैगिंग की शिकायत प्राचार्य प्रो. केएस राठौर से की है। इसके बाद मामला एंटी रैगिंग कमेटी को सौंप दिया गया है। दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग शिकायत पुलिस को की गई है। पढ़ें पूरी खबर...

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


रैगिंग के नाम पर प्राइवेट पार्ट में डाला टूथब्रश: जूनियर स्टूडेंट का नहाते हुए VIDEO बनाया, ब्लेकमेल कर रहे... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...