Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 15, 2022

डबल इंजन कोयले का था, जंग खा गया है, हम बिजली वाला नया इंजनः केजरीवाल - Aaj Tak

Gujarat Panchayat Aajtak: गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत आजतक के मंच पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शिरकत की. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि लोकतंत्र में हार औऱ जीत जनता तय करती है. बीजेपी के 27 साल के शासन पर केजरीवाल ने कहा कि एक साल बाद तो पेड़ भी अपने पत्ते बदल लेता है. साथ ही कहा कि डबल इंजन कोयले का था, वह जंग खा चुका है. हम बिजली वाला नया इंजन हैं. लोग अब नया इंजन चाहते हैं. 

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से लिखकर दिया कि कांग्रेस की 5 से कम सीटें आएंगी. साथ ही कहा कि कांग्रेस लगातार गिर रही है. हम ऊपर जा रहे हैं. बीजेपी नीचे आ रही है. चुनाव के तीन दिन पहले मैं स्थिति साफ कर दूंगा.

पंचायत आजतक में फ्री बी पर केजरीवाल ने कहा कि जो जनता को पसंद है वो सबको पसंद होना चाहिए. साथ ही कहा कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा का अधिकार है. इसकी जिम्मेदारी सरकार की है. बीमार को भी बेहतर इलाज देने का जिम्मा सरकार है, ये मुफ्त की रेबड़ी नहीं है. 

केजरीवाल ने कहा कि हमें अमीर देश बनना है तो फ्री औऱ अच्छी शिक्षा देनी होगी, जब नेता मुफ्त की रेबड़ी कहते हैं तो ये बच्चों का अपमान है. ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के लोगों का अपमान न करें. इन सभी नेताओं को 4 हजार यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है. लेकिन मैं कहता हूं कि जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री दे दो तो लोग गालियां देते हैं.

केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन के मामले में कोई नहीं जानता कि उन्होंने क्या घोटाला किया है. इन्होंने कलकत्ता से दो हवाला डीलर्स को पकड़ा, उनकी गर्दन मरोड़ी और कहा कि सत्येंद्र जैन का नाम लो. इसी आधार पर सत्येंद्र को गिरफ्तार किया कि जैन ने भ्रष्टाचार किया है, लेकिन उन दोनों को गिरफ्तार नहीं किया. केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई की जज ने तीन सुनवाई में पूछा कि सत्येंद्र के खिलाफ कोई सबूत है क्या. लेकिन कोई भी सबूत नहीं मिला. लेकिन बाद में इन्होंने कहा कि जज को बदलो. 

शराब घोटाले में केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई की एफआईआऱ में कुछ नहीं है. इसमें लिखा है कि एक शराब वाले ने दूसरे शराब वाले को एक करोड़ दिए. यही ईडी की एफआईआर में हैं. इसमें मनीष सिसोदिया कहां से गलत है. लेकिन 800 अफसर इसी काम में लगे हैं कि मनीष को गिरफ्तार करो. इनके लोग घोटाले के अलग-अलग आंकड़े बता रहे हैं. लेकिन जब मनीष के घर रेड हुई तो कुछ भी नहीं मिला.

नोटों पर गणेश लक्ष्मी की तस्वीरों पर आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट ईशुदान गढ़वी ने कहा कि रुपया लगातार गिर रहा है. सभी मेहनत करते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि सफल वही होता है जिस पर भगवान का आशीर्वाद होता है. इसमें क्या गलत है लेकिन बीजेपी को इस पर पता नहीं क्या आपत्ति है. 

ये भी देखें

Adblock test (Why?)


डबल इंजन कोयले का था, जंग खा गया है, हम बिजली वाला नया इंजनः केजरीवाल - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...