Rechercher dans ce blog

Monday, November 28, 2022

'कश्मीर फ़ाइल्स' को 'भद्दा और प्रोपेगेंडा' बताने वाले नदाव लपिड कौन हैं? - BBC हिंदी

नदाव लपीड

इमेज स्रोत, PIB

गोवा में 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह (आईएफ़एफ़आई) में तब एक बड़ा विवाद पैदा हो गया जब फ़ेस्टिवल के ज्यूरी चेयरमैन इसराइली फ़िल्म मेकर नदाव लपिड ने 'कश्मीर फ़ाइल्स' को 'प्रोपेगेंडा और भद्दा' क़रार दिया.

सोमवार को 53वें इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल ऑफ़ इंडिया का समापन समारोह था और चुनी हुई फ़िल्मों की घोषणा से पहले नदाव लपिड को मंच पर बुलाया गया.

लपीड ने कहा, "हमने डेब्यू कंपटीशन में सात फ़िल्में और इंटनेशनल कंपटीशन में 15 फ़िल्में देखीं. इनमें 14 फ़िल्में सिनेमैटिक क्वालिटी की थीं और इन्होंने बहुत शानदार बहस छेड़ी. 15वीं फ़िल्म 'कश्मीर फ़ाइल्स' को देख हम सभी विचलित और हैरान थे. यह एक प्रोपेगैंडा और अश्लील फ़िल्म जैसी लगी. जो कि इस तरह के प्रतिष्ठित फ़िल्म फ़ेस्टिवल के कलात्मक कंपटीशन के अयोग्य थी."

अपने भाषण में उन्होंने कहा, "इस मंच से खुलकर अपनी भावनाएं साझा करते हुए मैं पूरी तरह खुद को सहज पा रहा हूं. क्योंकि इस फ़ेस्टिवल की आत्मा गंभीर बहस को निश्चित रूप से स्वीकार कर सकती है, जोकि कला और ज़िंदगी के लिए ज़रूरी है."

अपना भाषण शुरू करने से पहले लपिड ने कहा कि वो आम तौर पर लिखित भाषण नहीं देते हैं, लेकिन इस बार वो 'लिखा हुआ भाषण पढ़ेंगे क्योंकि वो सटीकता' के साथ अपनी बात कहना चाहते हैं.

इस समारोह में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे.

समारोह से पहले अनुराग ठाकुर ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं अच्छी से अच्छी फ़िल्में देखना पसंद करता हूं और अच्छी से अच्छी फ़िल्में बनें इसका प्रयास करता हूं."

काशमीर फ़ाइल्स

इमेज स्रोत, @ANUPAMPKHER

सोशल मीडिया पर हंगामा

लपिड के भाषण को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

ज्योत जीत नाम के एक यूज़र ने ट्वीट किया है, "उनकी टिप्पणी, जेनोसाइड के पीड़ितों का अपमान है और भारतीयों की भावनाएं आहत करने वाली है."

टीआरएस के सोशल मीडिया कन्वीनर वाई सतीश रेड्डी ने ट्वीट कर कहा है, "वैश्विक स्तर पर भारत के ब्रांड को धूमिल करने में बीजेपी सफल हो गई."

कौन हैं नदाव लपिड?

नदाव लपिड इसराइली फ़िल्म मेकर हैं और उन्हें ज्यूरी का चेयरमैन बनाया गया था.

1975 में इसराइल के शहर तेल अवीव में पैदा हुए नदाव लपिड ने तेल अवीव यूनिवर्सिटी से दर्शनशास्त्र की पढ़ाई की है. सैन्य सेवा में जाने के बाद लपिड कुछ समय के लिए पेरिस चले गए थे.

बाद में लपिड ने इसराइल वापस लौटकर यरूशलम के फ़िल्म एंड टेलीविजन स्कूल से डिग्री ली.

गोल्डन बीयर और कान ज्यूरी प्राइज हासिल करने वाले लपिड की चर्चित फ़िल्मों में पुलिसमैन, किंडरगार्टन टीचर शामिल हैं.

अपने बयानों से हमेशा विवाद में रहने वाले विवेक अग्निहोत्री ने 'कश्मीर फ़ाइल्स' को डायरेक्ट किया है, जिसमें अनुपम खेर ने मुख्य भूमिका निभाई है. मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी भी इस फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं.

कश्मीर फाइल्स का पोस्टर

इमेज स्रोत, The Kashmir Files

'कश्मीर फ़ाइल्स' अपने रिलीज़ से ही विवादों के घेरे में रही है और कई फ़िल्म क्रिटीक इसे प्रोपेगैंडा फ़िल्म क़रार दे चुके हैं.

यह फ़िल्म कथित रूप से 1990 के दशक में कश्मीर पंडितों के पलायन और हत्याओं पर आधारित है.

यह फ़िल्म 11 मार्च को रिलीज़ हुई है. कई थियेटरों में फ़िल्म हाउसफ़ुल रही. देश के चार राज्यों ने फ़िल्म को टैक्स-फ्री घोषित कर दिया.

संयोग से ये चारों राज्य (हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात) बीजेपी शासित हैं.

दावा ये भी है कि इस साल रिलीज़ होने वाली फ़िल्मों में इसने सबसे अधिक कमाई की.

रिलीज़ के एक दिन बाद ही तब विवाद पैदा हो गया जब विवेक अग्निहोत्री की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक तस्वीर वायरल हो गयी.

फ़िल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने नरेंद्र मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर किया जिसे विवेक अग्निहोत्री ने रि-ट्वीट किया था.

Adblock test (Why?)


'कश्मीर फ़ाइल्स' को 'भद्दा और प्रोपेगेंडा' बताने वाले नदाव लपिड कौन हैं? - BBC हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...