- Hindi News
- National
- Mangalore (Karnataka) Autorickshaw Terrorist Blast Update | Karnataka News
बेंगलुरु2 घंटे पहले
कर्नाटक के मंगलुरु में शनिवार को ऑटो रिक्शा में हुए विस्फोट का आतंकी एंगल सामने आया है। कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद ने रविवार को बताया कि यह एक नॉर्मल विस्फोट नहीं, बल्कि आतंकी हमला था। उन्होंने कहा कि विस्फोट में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन यह हमला बड़ा नुकसान पहुंचाने के इरादे से किया गया था।
इधर, ब्लास्ट वाली जगह से पुलिस ने एक आधार कार्ड बरामद किया है। यह आधार कार्ड हुबली जिले के रहने वाला प्रेमराज हुतागी का है, जो भारतीय रेलवे के बेंगलुरु डिवीजन में कार्यरत हैं। पुलिस के मुताबिक, विस्फोट करने वाले शख्स ने ये कार्ड चुराया था। पुलिस ने प्रेमराज से पूछताछ भी की है।
विस्फोट में दो लोग घायल
मंगलुरु में शनिवार शाम करीब 5 बजे एक ऑटो रिक्शा में विस्फोट हुआ था, जिसमें दो लोग घायल हुए थे। कर्नाटक के होम मिनिस्टर अरागा ज्ञानेंद्र ने रविवार को कहा कि आशंका जताई जा रही है कि यह आतंकी घटना है। राज्य पुलिस अब केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
विस्फोट के बाद पुलिस ऑटो रिक्शा की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सबूत ढूंढ रही है।
बैग में बम रखे जाने की आशंका
मंगलुरु के कांकनाड़ी थाना क्षेत्र में शाम करीब पांच बजे एक ऑटो रिक्शा में आग लग गई थी। हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक इमारत के पास काम चल रहा है। यहीं पर एक ऑटो रिक्शा रुका और उसमें तेज धमाका हो गया।
सूत्रों के मुताबिक, एक यात्री ने रिक्शा में बैग रखा था। माना जा रहा है कि इसी बैग में विस्फोटक सामग्री यानी बम रखा गया था। पुलिस ने शुरूआती बयान में कहा था कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है।
कर्नाटक सरकार ने आतंकी हमले की जांच में केंद्रीय एजेंसियों की मदद लेने की बात कही है।
ब्लास्ट वाले स्पॉट से मिला आधार कार्ड, पुलिस ने शख्स को लौटाया
वहीं, पुलिस ने उस शख्स को ढूंढ निकाला है, जिसकी पहचान का इस्तेमाल करके आरोपी ने ऑटो रिक्शा में ब्लास्ट किया था। आरोपी ने हुबली जिले में रहने वाले एक शख्स का आधार कार्ड चुराया था, जो बाद में ब्लास्ट वाली जगह से बरामद हुआ। पुलिस इस आधार कार्ड को ट्रैक करके प्रेमराज हुतागी तक पहुंची, जिसे अंदाजा नहीं था कि उसकी पहचान क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी में इस्तेमाल की जाएगी।
भारतीय रेलवे के बेंगलुरु डिविजन में कर्मचारी प्रेमराज ने बताया कि उनका आधार कार्ड पिछले दो साल में दो बार खो चुका है, लेकिन उन्हें पता नहीं था कि यह कहां खोया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कार्ड खोने की सूचना नहीं दी, क्योंकि उनके पास युनीक आईडी (UID) थी, जिसके जरिए उन्होंने दूसरा कार्ड प्रिंट करवा लिया।
पुलिस ने ही आधार कार्ड मिलने की जानकारी दी- प्रेमराज
उन्होंने बताया कि करीब 7.30 बजे मेरे पास सब-इंस्पेक्टर का फोन आया। उन्होंने मुझसे पूछा कि मेरा आधार कार्ड कहां खोया था। उन्होंने मुझसे मेरे माता-पिता के बारे में भी पूछा। मैंने अपनी फोटो समेत सारी जानकारी पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस ने मुझे बताया कि मंगलुरु में जहां ब्लास्ट हुआ, वहां मेरा आधार कार्ड मिला है।
प्रेमराज ने आगे कहा कि मेरा इस वारदात से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे तो पुलिस से ही इस घटना की जानकारी मिली। यह सच है कि मेरा आधार कार्ड खोया था, लेकिन यह मंगलुरु में नहीं खोया था।
देश भर में बम विस्फोट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए …
जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में 8 घंटे के भीतर दो बसों में ब्लास्ट, दोनों ही बसें खाली थीं
जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में 8 घंटे के अंतराल में बसों में दो ब्लास्ट हुए। पहला ब्लास्ट 28 सितंबर रात करीब साढ़े दस बजे दोमेल चौक पर पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक खाली बस में हुआ। इसमें 2 लोग घायल हुए। पूरी खबर पढ़ें...
मंगलुरु में ऑटो ब्लास्ट आतंकियों ने किया: घटनास्थल से रेलवे कर्मचारी का आधार कार्ड मिला, साजिशन इस्तेमाल कर... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment