Rechercher dans ce blog

Sunday, November 6, 2022

'नरेंद्र के लिए भूपेंद्र को जिताना है, सारे रिकॉर्ड तोड़ना है' वलसाड रैली में बोले PM मोदी - Aaj Tak

गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार अभियान तेज हो गया है. रविवार को पीएम मोदी ने सबसे पहले कपराडा में जनसभा को संबोधित किया, उसके बाद वे वलसाड पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों से बीजेपी को जिताने की अपील की. मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे आदिवासी भाइयों और बहनों के आशीर्वाद से मेरा चुनाव अभियान शुरू हो रहा है. मेरे लिए तो ए फॉर आदिवासी हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि नरेंद्र के लिए हमें भूपेंद्र को बड़े अंतर से जीत दिलाना है. मेरा रिकॉर्ड तोड़ने में मेरी मदद करें. पीएम ने चुनाव के लिए नया नारा भी दिया- 'ये गुजरात, हमने बनाया है.' पीएम ने कहा कि इस बार मैं अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ना चाहता हूं. भूपेंद्र के रिकॉर्ड नरेंद्र से ज्यादा मजबूत होने चाहिए, मैं उसके लिए काम करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मेरे लिए 'ए' फॉर आदिवासी हैं.

आज आदिवासी समाज के गांवा में पानी पहुंच रहा

मोदी ने कहा कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मेरी पहली चुनावी सभा मेरे आदिवासी भाइयों और बहनों के आशीर्वाद से शुरू हो रही है. पहले टंकी बनती थी तो एक महीने तक ढोल बजाया जाता था और हैंडपंप लग जाने पर गांव पेड़स बांटा जाता था. आज बड़ी परियोजनाओं के कारण हम अपने आदिवासी समाज के गांवों में 200 मंजिल तक पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

हर गुजराती के दिल से आवाज निकलती है...

उन्होंने कहा कि एक जमाने में हम डॉक्टरों की तलाश करते थे, आज आदिवासी इलाकों में अस्पताल और मेडिकल कॉलेज हैं. गुजरात को बनाने के लिए हर गुजराती ने मेहनत की है, खून-पसीना बहाया है. हर गुजराती आत्मविश्वास से भरा होता है, इसलिए हर कोई गुजराती बोलता है, भीतर की आवाज बोलती है, हर गुजराती के दिल से एक आवाज निकलती है, मैंने यह गुजरात बनाया है.

ये चुनाव आप सब लोग लड़ रहे हैं...

उन्होंने कहा कि हम देश के विकास के लिए गुजरात के विकास की भावना के साथ लगातार काम कर रहे हैं. एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरे गुजरात और समाज को विकसित करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ना तो भूपेंद्र और ना ही नरेंद्र यह चुनाव लड़ रहे हैं. गुजरात के प्यारे भाइयों और बहनों यह चुनाव आप लड़ रहे हैं. 

Adblock test (Why?)


'नरेंद्र के लिए भूपेंद्र को जिताना है, सारे रिकॉर्ड तोड़ना है' वलसाड रैली में बोले PM मोदी - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...