Rechercher dans ce blog

Tuesday, December 20, 2022

कोहरे को देखते हुए यूपी रोडवेज ने लिया फैसला, रात 12 बजे के बाद नहीं चलेंगी बसें - Aaj Tak

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने कोहरे को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि रात 12 बजे के बाद प्रदेश में बसें नहीं चलाई जाएंगी. यह फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि कोहरे की वजह से हादसों को रोका जा सके. विभाग ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी एक माह के लिए बंद कर दी है.

जानकारी के अनुसार, यूपी में रात के समय परिवहन निगम (UPSRTC) की बसें नहीं चलेंगी. कोहरे से हादसों के बाद विभाग ने ये बड़ा फैसला लिया है. अब रात में बसें चलाए जाने का फैसला मौसम सही होने के बाद लिया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि कोहरा छंटने के बाद यूपी परिवहन की बसें चलेंगी. आरएम व एआरएम को रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कैंप लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं.

आदेश में यह भी कहा गया है कि कोहरे की स्थिति बनी रहने तक बसें रास्ते में स्टेशनों और होटलों पर रुकेंगी. स्टेशनों पर रात में भी स्टॉल और रेस्टोरेंट खुले रहेंगे.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों को दिए दिशा-निर्देश

यूपी में रात 12 बजे के बाद नहीं चलेंगी बसें.
बैठक में दिशा-निर्देश देते अधिकारी. (Photo: Twitter)

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के संजय कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी क्षेत्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि कोहरे की वजह से हादसे हो रहे हैं. इन हादसों पर रोकथाम के लिए जरूरी फैसला लिया जा रहा है. वह यह कि अब रात में बसों का संचालन नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि अगर किसी रास्ते में कोहरा मिलता है तो बस को निकटतम बस अड्डे या किसी सुरक्षित स्थान पर पार्क कर दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि कोहरे की वजह से अगले एक महीने तक यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत रात्रि सेवाओं के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन नहीं किया जाएगा. बता दें कि कोहरे की वजह से उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हादसे हो चुके हैं. इसको देखते हुए विभाग ने यह फैसला लिया है.

Adblock test (Why?)


कोहरे को देखते हुए यूपी रोडवेज ने लिया फैसला, रात 12 बजे के बाद नहीं चलेंगी बसें - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...