Rechercher dans ce blog

Saturday, December 10, 2022

लखीमपुर-खीरी कांड के गवाह के भाई पर हमला: पीड़ित बोला- मंत्री टेनी के बेटे आशीष के इशारे पर हुआ अटैक, 16 ता... - Dainik Bhaskar

लखीमपुर-खीरी31 मिनट पहले

लखीमपुर खीरी में तिकुनिया कांड के मुख्य गवाह प्रभुजोत सिंह के छोटे भाई सर्वजीत सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है। यह हमला एक मुंडन समारोह के दौरान हुआ है। तलवार से किए हमले में सर्वजीत के सिर पर गंभीर चोट आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में प्रभुजोत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे और तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के इशारे पर भाई पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर से केस का ट्रायल शुरू होना है।

तिकुनिया कांड के मुख्य गवाह प्रभुजोत सिंह का छोटे भाई सर्वजीत सिंह हमले में घायल हो गया।

तिकुनिया कांड के मुख्य गवाह प्रभुजोत सिंह का छोटे भाई सर्वजीत सिंह हमले में घायल हो गया।

भाई ने कहा- जिसने हमला किया, वह आशीष मिश्रा का खास आदमी मुख्य गवाह प्रभुजोत सिंह ने बताया, "शनिवार को मेरे दोस्त अनुज गुप्ता के बेटे के मुंडन में हम गए थे। वहां विकास चावला भी था। वह पहले मुझसे उलझा, लेकिन हम वहां से हट गए। मेरे से 10 मीटर दूर मेरा भाई बैठा था। अचानक से विकास आया और मेरे भाई पर पीछे से तलवार से हमला कर दिया। जब तक मैं वहां पहुंचा तो वह भाई के सिर पर तलवार से दो बार वार कर चुका था। हमले के बाद वहां से भाग गया।

तिकुनिया कांड का मुख्य गवाह प्रभुजोत सिंह बोला- आशीष मिश्रा के इशारे पर उसके भाई पर किया गया हमला।

तिकुनिया कांड का मुख्य गवाह प्रभुजोत सिंह बोला- आशीष मिश्रा के इशारे पर उसके भाई पर किया गया हमला।

प्रभुजोत ने आगे बताया, "हमले के बाद हम घायल भाई को लेकर वहां से लेकर कोतवाली ले गए। कोतवाल ने निघासन भेज दिया, वहां डॉक्टरी हुई। कोतवाली में मुकदमा नहीं लिखा गया। विकास चावला, आशीष मिश्रा का खास आदमी है। उसकी वसूली करता है। मेरे साथ गनर होने से मुझ पर हमला नहीं कर पाया। मेरे भाई पर वार किया। आज मेरे भाई पर हमला किया। कल मेरे साथ कुछ भी हो सकता है। प्रशासन का कहना है कि हम दबाव में हैं। मेरे भाई के साथ यह दूसरी घटना है। इसके पहले दो लोग घायल हुए थे।"

ये प्रभुजोत सिंह के छोटे भाई सर्वजीत हैं। इन पर तलवार से हमला किया गया। इसमें उनका सिर बुरी तरह कट गया।

ये प्रभुजोत सिंह के छोटे भाई सर्वजीत हैं। इन पर तलवार से हमला किया गया। इसमें उनका सिर बुरी तरह कट गया।

आशीष मिश्रा पर हत्या का आरोप तय, 16 नवंबर से ट्रायल
तिकुनिया हिंसा मामले में मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों पर हत्या का केस चलना है। लखीमपुर की ADJ कोर्ट ने 5 दिन पहले चार्जशीट के आधार पर अजय मिश्रा समेत 14 लोगों पर आरोप तय कर चुकी है। आशीष पर हत्या का आरोप तय किया गया है। उन पर हत्या का मुकदमा चलेगा। इस मामले में 16 दिसंबर से ट्रायल शुरू होगा।

मुख्य गवाह प्रभजोत सिंह का आरोप है कि 16 तारीख से केस का ट्रायल है। इसी के चलते उन पर दबाव बनाने के लिए आशीष के इशारे पर विकास चावला ने हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस-प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

तिकुनिया कांड के तीन गवाहों पर पहले भी हो चुका है हमला

  • इसी साल जून में बाइक सवार हमलावरों ने भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष और तिकुनिया हिंसा कांड में गवाह दिलबाग सिंह की कार पर तीन राउंड फायरिंग की थी। फायरिंग के दौरान दिलबाग सिंह कार में थे। जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे।
  • इस मामले से जुड़े दो गवाह जिसमें दिलजीत सिंह पर 10 मार्च को हमला हुआ था और हरदीप सिंह पर 10 अप्रैल को हमला हुआ था। हालांकि, हमलों में यह दोनों भी बाल-बाल बच गए थे।

225 दिन से जेल में बंद है आशीष
मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा बीते 225 दिन से जेल में है। इसकी जमानत नहीं हो पा रही है। जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए लोअर कोर्ट से लेकर उसके वकील सुप्रीम कोर्ट तक गए। सितंबर में तो सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस भी जारी किया था। हालांकि, अभी तक आशीष मिश्रा को जमानत नहीं मिल पाई है।

3 अक्टूबर 2021 को हुआ था तिकुनिया कांड

यह तस्वीर 3 अक्टूबर 2021 की है। जिस समय तिकुनिया में हिंसा भड़कने के बाद कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था।

यह तस्वीर 3 अक्टूबर 2021 की है। जिस समय तिकुनिया में हिंसा भड़कने के बाद कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था।

लखीमपुर जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर नेपाल की सीमा से सटे तिकुनिया गांव में 3 अक्टूबर 2021 की दोपहर करीब तीन बजे किसान प्रदर्शन कर रहे थे, तभी अचानक से तीन गाड़ियां (थार जीप, फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो) किसानों को रौंदते चली गईं। घटना से आक्रोशित किसानों ने जमकर हंगामा किया। इस हिंसा में कुल 8 लोगों की मौत हो गई। इसमें 4 किसान, एक स्थानीय पत्रकार, दो भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे। यह घटना तिकुनिया में आयोजित दंगल कार्यक्रम में UP के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पहुंचने से पहले हुई। घटना के बाद उप मुख्यमंत्री ने अपना दौरा रद्द कर दिया था।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


लखीमपुर-खीरी कांड के गवाह के भाई पर हमला: पीड़ित बोला- मंत्री टेनी के बेटे आशीष के इशारे पर हुआ अटैक, 16 ता... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...