Rechercher dans ce blog

Sunday, December 4, 2022

अब खुलेंगे अंकिता भंडारी केस के अनसुलझे राज! नार्को टेस्ट की तैयारी में जुटी पुलिस - Aaj Tak

उत्तराखंड के अंकिता भंडारी मर्डर केस को 2 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़ित परिवार आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने के साथ ही मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. इस बीच उत्तराखंड पुलिस ने बड़ी जानकारी दी है. जिसमें कहा गया है कि पुलिस जल्द ही आरोपियों का नार्को टेस्ट कराएगी. इसके बाद ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

दरअसल, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया मामले में कुछ चीजें अभी पेंडिंग हैं. जिनमें नार्को टेस्ट भी शामिल है. हमारी जांच पूरी हो गई है. कोर्ट में नार्को टेस्ट के लिए याचिका दी जाएगी. अनुमति मिलने पर आरोपियों का नार्को टेस्ट कराया जाएगा. इसके बाद ही चार्जशीट दाखिल होगी. मामले में IPC की धारा 302, 201, 120 बी लगाई गई है. इसके अतिरिक्त कई धाराओं में मामला दर्ज़ है. 

बता दें कि पौड़ी गढ़वाल के चर्चित अंकिता मर्डर केस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पीड़ित परिवार आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग कर रहा है. इसके लिए परिवार की तरफ से कोर्ट में आवेदन भी किया गया है. आजतक ने सबसे पहले ब्रेक किया था कि उत्तराखंड पुलिस अंकिता हत्याकांड के आरोपियों का नार्को टेस्ट करा सकती है. हालांकि अब तक इसको लेकर पुलिस के अधिकारी इनकार कर रहे थे. लेकिन आज रविवार को एडीजी ने इसकी पुष्टि कर दी है. 

पीड़ित परिवार की सीबीआई जांच की मांग

अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी का कहना है कि उनकी बेटी के हत्याकांड की सीबीआई जांच होनी चाहिए और तीनों आरोपियों का नार्को टेस्ट किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री जिस दिन मुझे मिले, मैंने उनसे कहा था कि जो अपराधी हैं, उनको फांसी की सजा दी जाए, लेकिन मुझे ऐसा कुछ नहीं लग रहा है. मैंने यह भी पूछा था कि जो बुलडोजर चला है, वह किसके आदेश पर चला और बुलडोजर चलाने वाले का नाम क्या था? लेकिन अभी तक उन्होंने नाम नहीं बताया है. मेरी मांग ये है कि जो तीनों अपराधी हैं, इनकी जांच सीबीआई से करवाई जाए.

ये है पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर स्थित गंगा भोगपुर स्थित वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके अन्य दो साथियों ने रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की 18 सितंबर की रात नहर में फेंककर हत्या कर दी थी. मामला सामने आने के बाद रिजॉर्ट मालिक ने ही राजस्व क्षेत्र में अंकिता भंडारी की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी. उसके बाद 19 साल की अंकिता का शव बीते 24 सितंबर को ऋषिकेश के नजदीक चिल्ला नहर से बरामद किया गया था.

Adblock test (Why?)


अब खुलेंगे अंकिता भंडारी केस के अनसुलझे राज! नार्को टेस्ट की तैयारी में जुटी पुलिस - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...