Rechercher dans ce blog

Saturday, December 17, 2022

तवांग झड़प के बाद भिड़े खड़गे-राजनाथ, रिजीजू बॉर्डर पहुंचे: मल्लिकार्जुन बोले- सरकार चीन पर चर्चा कब करेगी;... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Arunachal Pradesh Tawang Border Clash; Rahul Gandhi On PM Narendra Modi Govt | BJP Vs Congress

नई दिल्ली13 मिनट पहले

भारत और चीन के सैनिकों के बीच 9 दिसंबर को तवांग में हुई झड़प के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। हालांकि, पड़ताल में इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को भारत और चीन की सेना के बीच हुई झड़प पर सियासी बवाल जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि बॉर्डर के नजदीक चीनी कंस्ट्रक्शन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्होंने कहा- चीन डोकलाम में जामफेरी रिज तक निर्माण कर रहा है। इससे नॉर्थ ईस्ट के प्रवेश द्वार सिलीगुड़ी कॉरिडोर को खतरा है। प्रधानमंत्री जी, चीन पर चर्चा कब होगी?

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा- यह सेना के शौर्य पर सवाल है। हमने विपक्ष में नेताओं की मंशा पर कभी सवाल नहीं उठाया। हमने सिर्फ नीतियों के आधार पर बहस की है। इस बीच, कानून मंत्री किरण रिजिजू तवांग के यांग्त्से इलाके में पहुंचे। यहीं भारतीय सैनिकों की चीनी सेना के साथ झड़प हुई थी। उन्होंने भारतीय सैनिकों से मुलाकात की और इलाके का जायजा लिया।

अब सिलसिलेवार तरीके से तवांग झ़ड़प से जुड़े छह बड़े बयान जान लीजिए...

1. PM से मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- चीन पे चर्चा कब?
कांग्रेस अध्यक्ष ने शनिवार को ट्वीट किया,जिसमें उन्होंने न्यूजपेपर्स की कटिंग लगाई हैं। उन्होंने कहा कि डोकलाम से लेकर जमफेरी रिज तक चीन लगातार निर्माण कर रहा है, जो भारत के सिलीगुड़ी कॉरिडोर के बहुत करीब है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने PM को टैग करते हुए पूछा कि आखिर चीन पे चर्चा कब होगी? इससे पहले खड़गे ने कहा था कि ऐसा लगता है कि सरकार की लाल आंख पर चीनी चश्मा लगा है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार की सुबह ट्वीट करके डोकलाम में चीन के निर्माण को राष्ट्र के लिए खतरा बताया। ट्वीट में उन्होंने PM मोदी को भी टैग किया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार की सुबह ट्वीट करके डोकलाम में चीन के निर्माण को राष्ट्र के लिए खतरा बताया। ट्वीट में उन्होंने PM मोदी को भी टैग किया।

2. राजनाथ बोले- सेना ने करिश्मा किया है
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार की सुबह कहा कि संसद में मैंने जो कहा है, उससे अलग बात नहीं कहूंगा। गलवान हो या तवांग, हमारे रक्षा बलों ने अपनी वीरता और पराक्रम को साबित किया है। सेना ने अपने साहस से बॉर्डर पर करिश्मा किया है। उन्होंने आगे कहा कि हमने विपक्ष में नेताओं की मंशा पर कभी सवाल नहीं उठाया। हमने सिर्फ नीतियों के आधार पर बहस की है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को दिल्ली में फिक्की के एक कार्यक्रम में कहा कि गलवान हो या तवांग, हमारी सेना ने अपनी वीरता और पराक्रम को साबित किया है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को दिल्ली में फिक्की के एक कार्यक्रम में कहा कि गलवान हो या तवांग, हमारी सेना ने अपनी वीरता और पराक्रम को साबित किया है।

3. राहुल बोले- चीनी सैनिक हमारे सैनिकों को पीट रहे
भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर शुक्रवार को जयपुर में राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए चीन के मसले पर विदेश मंत्री को नसीहत दी। उन्होंने कहा है कि विदेश मंत्री जयशंकर को अपनी सोच और समझ बड़ी करनी चाहिए। चीन की तैयारी युद्ध की है। सरकार इस मसले को नजरअंदाज कर रही है और इससे संबंधित जानकारियों को छुपाने की कोशिश कर रही है। चीन युद्ध की तैयारी कर रहा, सरकार सोई हुई है।

राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार रणनीतिक रूप से काम नहीं करती, इवेंट बेस काम करती है। जहां जिओ पॉलिटिक्स की बात आती है, वहां इवेंट काम नहीं आते, वहां ताकत काम आती है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि चीन पर कोई सवाल नहीं पूछ रहा है। चीन ने 2 हजार स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया। हिंदुस्तान के 20 जवानों को शहीद किया। वे हमारे जवानों को अरुणाचल प्रदेश में पीट रहे हैं।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को जयपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की। उसके बाद शाम को यात्रा के 100 दिन पूरे होने के जश्न में शामिल हुए।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को जयपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की। उसके बाद शाम को यात्रा के 100 दिन पूरे होने के जश्न में शामिल हुए।

4. भाजपा नेता सिरसा बोले- राहुल के बयान से खून खौल रहा
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को कहा कि इस घटिया बयान को सुनकर मेरा खून खौल रहा है। ऐसी देश विरोधी बातें करने के लिए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को राहुल गांधी की पिटाई करनी चाहिए, ताकि उनके परिवार के चश्मे-चिराग को कुछ अक्ल आए और देश के लिए थोड़ी वफादारी आए।

5. राज्यवर्धन सिंह ने कहा- राहुल का बयान शर्मनाक
भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि राहुल गांधी के नानाजी चीन के इतने करीब हो गए थे कि उन्हें पता है कि अब क्या होने वाला है, लेकिन वो सो रहे थे और सोत-सोते उन्होंने भारत का 37 हजार वर्ग किमी. गंवा दिया। इससे पहले महबूबा मुफ्ती के बयान को भाजपा नेता युधवीर सेठी ने शर्मनाक बताते हुए उनसे पूछा था कि वे चीन की एजेंट हैं, या प्रवक्ता?

6. महबूबा बोलीं- सैनिकों को जवाब देने से रोका जा रहा
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन से भारत की झड़प के बाद बुधवार को PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार जवानों को पलटवार की इजाजत नहीं दे रही है। सैनिकों को जवाब देने से रोका जा रहा है। महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा- भाजपा सांसद के बयान के मुताबिक चीन ने लद्दाख और अरुणाचल में हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है, लेकिन भाजपा ने कुछ नहीं किया है। LAC पर हमारे सैनिकों की पिटाई हो रही है और उन्हें जवाबी कार्रवाई करने की अनुमति नहीं है, यह खेदजनक स्थिति है।

नेताओं के बयानों के बाद भारत-चीन की झड़प से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए...

600 चीनियों को आर्मी की 3 यूनिट्स ने खदेड़ा था:चीन ने झड़प के लिए भारत को जिम्मेदार बताया, अब तक क्या हुआ... 8 पॉइंट

अरुणाचल के तवांग में 9 दिसंबर को भारत और चीन के सैनिकों में हाथापाई हुई। 600 चीनी सैनिकों ने 17 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित भारतीय पोस्ट को हटाने के लिए घुसपैठ की कोशिश की थी। यह पोस्ट यांगत्से में है। भारतीय सैनिकों ने चीनियों को खदेड़ दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें...

सेना ने कहा- चीन बॉर्डर पर हालात कंट्रोल में:पूर्वी कमान के कमांडर बोले- शांति हो या युद्ध, हम देश की रक्षा को हमेशा तैयार

तवांग झड़प मामले में सेना की तरफ से आधिकारिक बयान आया है। पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने कहा कि चीन बॉर्डर पर स्थिति नॉर्मल है। बुमला पास पर झड़प को लेकर फ्लैग मीटिंग की गई। इसमें दोनों देशों के कमांडर मौजूद थे। जनरल कलिता ने कहा कि शांति और युद्ध दोनों स्थितियों में हम अपने देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। तवांग में अब हालात पूरी तरह से हमारे कंट्रोल में हैं। पढ़ें पूरी खबर...

तवांग झड़प के बाद मोर्चे पर हमारे लड़ाकू विमान:अरुणाचल में 3 बार चीनी ड्रोन घुसपैठ रोकी; 3 वजहों से तवांग पर चीन की नजर

तवांग में भारत और चीन के सैनिकों की झड़प के बाद इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने अरुणाचल सीमा पर कॉम्बैट एयर पेट्रोलिंग, यानी जंगी उड़ानें शुरू कर दी हैं। 9 दिसंबर को तवांग में हुई झड़प से पहले भी चीन ने अरुणाचल सीमा में अपने ड्रोन भेजने की कोशिश की थी। इसके बाद IAF ने तुरंत अपने लड़ाकू विमान अरुणाचल सीमा पर तैनात किए थे। पढ़ें पूरी खबर...

तवांग झड़प के बाद चीन ने तैनात किए एयरक्राफ्ट:मिलिट्री बेस की सैटेलाइट इमेज सामने आईं, 10 फाइटर जेट्स और 7 ड्रोन दिखे

अरुणाचल के तवांग में 9 दिसंबर को भारतीय और चीनी सैनिकों की झड़प के दो दिन बाद चीन ने अपने शिगात्से पीस एयरपोर्ट पर 10 एयरक्राफ्ट तैनात किए थे। इसका खुलासा सैटेलाइट इमेज में हुआ है। ये इमेज मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने जारी की हैं। इसके मुताबिक भारत-चीन बॉर्डर यानी LAC से करीब 155 किलोमीटर दूर चीन की मिलिट्री एक्टिविटीज देखी गईं। पूरी खबर यहां पढ़ें...

वर्ल्ड मीडिया बोला-तवांग में भारत से ज्यादा चीन को नुकसान:सोशल मीडिया में झड़प के वीडियो वायरल, यूजर बोले- Tawang says hi...

अरुणाचल के तवांग में 9 दिसंबर को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प का जिक्र वर्ल्ड मीडिया में भी हो रहा है। हॉन्गकॉन्ग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने कहा कि झड़प के तुरंत बाद दोनों सेनाएं अपने इलाकों में लौट गईं। BBC ने लिखा- झड़प में भारत से ज्यादा नुकसान चीन के सैनिकों को होने की खबर है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


तवांग झड़प के बाद भिड़े खड़गे-राजनाथ, रिजीजू बॉर्डर पहुंचे: मल्लिकार्जुन बोले- सरकार चीन पर चर्चा कब करेगी;... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...