सोलापुर, एजेंसी। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में आयोजित एक समारोह में आईटी पेशेवर मुंबई की जुड़वां बहनों ने एक असामान्य व्यवस्था के तहत एक ही व्यक्ति से शादी की। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार को मालशीरास तहसील में हुई शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
एक अधिकारी ने कहा कि एक शिकायत के आधार पर, भारतीय दंड संहिता की धारा 494 (पति या पत्नी के जीवनकाल में फिर से शादी करना) के तहत गैर-संज्ञेय (एनसी) अपराध अकलुज पुलिस स्टेशन में दूल्हे के खिलाफ दर्ज किया गया है।
शिकायत के अनुसार, व्यक्ति ने 36 वर्षीय जुड़वां बहनों से शादी की जो आईटी पेशेवर हैं।
ऐसे जुड़वां बहनों के करीब आया अतुल
मराठी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूल्हा अतुल मलशीरस तालुका का रहने वाला है। मुंबई में उसका ट्रैवल एजेंसी का व्यवसाय है। कुछ दिन पहले पिता के निधन के बाद लड़कियां अपनी मां के साथ रह रही थीं। एक बार जब रिंकी और पिंकी की मां बीमार हो गईं तो दोनों ने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए अतुल की कार का इस्तेमाल किया। इसी दौरान अतुल दोनों जुड़वां बहनों के करीब आ गया।
यह भी पढ़ें- Indian Navy Day 2022: आज है भारतीय नौसेना दिवस, नौसेना प्रमुख सहित इन लोगों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में 5 साल के लड़के की मौत पर गुस्से का माहौल, चिकित्सा अधिकारी पर लापरवाही का लगा आरोप; 2 निलंबित
Edited By: Babli Kumari
Twin sisters Marriage मुंबई की जुड़वां बहनों ने एक ही शख्स से की शादी ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
No comments:
Post a Comment