Rechercher dans ce blog

Thursday, December 15, 2022

UNSC में 2611 मुंबई हमले की पीड़ित नर्स अंजलि ने सुनाई आप बीती गवाही सुनकर भावुक हुईं UAE की मंत्री.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

AgencyPublish Date: Fri, 16 Dec 2022 03:15 AM (IST)Updated Date: Fri, 16 Dec 2022 03:15 AM (IST)

नई दिल्ली, एएनआई। मुंबई के 26/11 हमले की शिकार नर्स अंजलि विजय कुलठे ने UNSC में हमले के दौरान की अपनी आप बीती सुनाई। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में आतंकवाद का मुकाबला करने पर अपने संबोधन में अंजलि ने कहा कि जब वे जेल में बंद पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब से मिलीं तो कसाब को अपनी करनी पर जरा भी अफसोस नहीं था। अंजलि ने जब अपनी दुख भरी दास्तां सुनाई तो वहां मौजूद कई देशों के अधिकारी और नेता भावुक हो गए, जिनमें से UAE की मंत्री भी एक थीं।

नर्स की वर्दी ने दी प्रेरणा

यूएनएससी में वीडियो कालिंग के जरिए अपने संबोधन में आतंकी हमले को याद करते हुए अंजलि ने कहा कि उनकी वर्दी ही उनकी प्रेरक शक्ति थी और आगे कहा कि अगले दिन बचने की कोई उम्मीद के बगैर यह उनका कर्तव्य निभाने का समय था।

कसाब को नहीं था कोई पछतावा

जिंदा पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी अजमल कसाब के बारे में बात करते हुए अंजलि ने कहा कि हजारों लोगों को मारने के बावजूद, जब वह कसाब की पहचान के लिए आर्थर जेल गई तो कसाब को थोड़ा सा भी पश्चाताप नहीं था। उन्होंने कहा कि जब मैं कसाब की पहचान के लिए गई तो उसने हंसते हुए कहा कि मैंने उसे सही पहचाना। इतने लोगों को मारने के बावजूद उसके चेहरे पर कोई पछतावा नहीं था। बता दें कि अंजलि ने कसाब सहित दो आतंकवादियों को कामा और अल्बलेस अस्पताल के दरवाजे से घुसते और सुरक्षा गार्डों को गोली मारते हुए देखा था। 

20 गर्भवती महिलाओं की बचाई जान

अपनी आप बीती बताते हुए अंजलि ने बताया कि 26 नवंबर को हुए घातक हमले के दिन वे अस्पताल में महिलाओं और बच्चों के प्रसवपूर्व वार्ड में रात की ड्यूटी पर थी। जब वह ड्यूटी पर थी, तो खिड़की से उसने अस्पताल के गार्डों को खून से लथपथ देखा। उसने तुरंत अपने वार्ड के दरवाजे बंद कर दिए और सभी गर्भवती महिलाओं को वार्ड में एक छोटे से पेंट्री स्थान में ले गई। उसने 20 गर्भवती महिलाओं की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी थी। 

UAE की मंत्री ने नर्स की प्रशंसा की

कई विदेशी प्रतिनिधियों ने आतंकी हमले के पीड़ितों को बचाने के लिए अंजलि के प्रयासों की सराहना की। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की मंत्री ने 26/11 के आतंकवादी हमले की पीड़िता नर्स अंजलि विजय कुलथे की प्रशंसा कर उन्हें बहादुर कहा और उनकी कहानी को भावुक कर देने वाला बताया।

आतंकवाद के खात्मे के लिए आगे आए UNSC

अंजलि ने कहा कि सुरक्षा परिषद में वैश्विक नेता अपने संयुक्त प्रयासों से आतंकवाद के खतरे को समाप्त कर सकते हैं। एएनआई को दिए साक्षात्कार में अंजलि ने कहा कि इस सुरक्षा परिषद में कई विश्व नेता हैं जो संयुक्त रूप से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं और आतंकवाद का उन्मूलन इस सुरक्षा परिषद का मुख्य उद्देश्य है।

Edited By: Mahen Khanna

जागरण फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

Adblock test (Why?)


UNSC में 2611 मुंबई हमले की पीड़ित नर्स अंजलि ने सुनाई आप बीती गवाही सुनकर भावुक हुईं UAE की मंत्री.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...