Rechercher dans ce blog

Saturday, March 25, 2023

कर्नाटक: PM की सुरक्षा में दूसरी बार चूक, मोदी की तरफ भागता हुआ आया शख्स - Aaj Tak

कर्नाटक में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना सामने आई है. यहां पीएम की रैली के दौरान सुरक्षा में सेंध लगी है. तीन महीने के अंदर दूसरी बार पीएम की सुरक्षा में गड़बड़ी से हड़कंप मच गया है. एक शख्स को पीएम की तरफ दौड़ लगाने की कोशिश करते वक्त पकड़ा गया है. मौके पर पुलिसबल मुस्तैद था. जैसे ही उस शख्स ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने बीच रास्ते में पकड़ लिया. सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. शख्स के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है.

ये पूरी घटना दावणगेरे की है. यहां पीएम मोदी का रोड शो निकाला जा रहा था. सड़क के दोनों तरफ भीड़ जुटी थी और नारेबाजी चल रही थी. इसी बीच, शख्स ने भागकर पीएम तक पहुंचने की कोशिश की है. पीएम की गाड़ी के पास ये शख्स पहुंच गया था. बताया गया कि ये शख्स काफिले में घुसने की कोशिश कर रहा था. पीएम के इतने करीब पहुंच जाना गंभीर सवाल माना जा रहा है.

सुरक्षा घेरा तोड़कर पीएम की कार तक पहुंचा युवक?

आज पीएम मोदी कर्नाटक के दौरे पर हैं. उन्होंने वहां जनसभा की, उसके बाद रोडशो किया. दरअसल, पीएम के रोडशो को लेकर तीन से चार लेयर की सुरक्षा रखी दी गई थी. रोड के दोनों तरफ बैरिकेड लगाए गए थे. यहां मौजूद लोगों को पहले से बता दिया गया था कि बैरिकेड जंप करके सड़क पर नहीं आना है. सिर्फ अभिवादन करना होगा. इसके बावजूद आरोपी युवक बैरिकेड जंप करके पीएम की तरफ बढ़ने लगा. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस और होमगार्ड ने उसे पकड़ लिया. एसपीजी ने उसे हिरासत में ले लिया. इसे गंभीर सुरक्षा चूक माना जा रहा है.

सुरक्षा में चूक नहीं: पुलिस का दावा

ADGP लॉ एंड ऑर्डर आलोक कुमार ने कहा कि पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि आरोपी युवक का प्रयास असफल रहा है. मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा में कोई उल्लंघन नहीं हुआ है. यह एक असफल प्रयास था. उसे तुरंत मैंने और एसपीजी ने सुरक्षित दूरी पर पकड़ लिया.

हुबली में क्या हुआ था?

इससे पहले जनवरी में कर्नाटक के हुबली में पीएम मोदी का रोड शो था, तब एक बच्चा पीएम के करीब आ गया था. ये बच्चा छठी क्लास में पढ़ता है और पीएम मोदी को माला पहनाना चाहता था. पीएम मोदी का रोड शो जब हुबली से गुजर रहा था उस वक्त वे कार से बाहर थे और लोगों का अभिवादन करते हुए जा रहे थे. तभी सड़क किनारे खड़ा बच्चा अचानक सभी सुरक्षा इंतजामों को धता बताते हुए पीएम मोदी के लगभग करीब पहुंच गया था. बच्चे के हाथ में फूलों की माला थी और वह कथित तौर पर पीएम मोदी को माला पहनाना चाहता था. हालांकि पीएम मोदी के साथ चल रहे एसपीजी के जवानों ने तत्काल बच्चे के हाथ से फूलों की माला ले ली थी और बच्चे को वापस भेज दिया था.

इस घटना को पीएम की सुरक्षा में चूक माना गया, लेकिन कर्नाटक पुलिस ने इसे सुरक्षा चूक नहीं बताया था. बच्चे का नाम कुणाल धोंगडी है. इस बच्चे ने कहा, "मैं पीएम मोदी को माला पहनाने गया था, मैंने न्यूज में सुना था कि मोदी जी आएंगे, इसलिए मेरा मन मचल गया था और मैं परिवार के सदस्यों के साथ वहां गया था, मोदी जी अपनी कार में जा रहे थे, हम चाहते थे कि मेरे चाचा के ढाई साल का बेटा आरएसएस का यूनिफॉर्म पहनकर उन्हें माला पहनाए."

Adblock test (Why?)


कर्नाटक: PM की सुरक्षा में दूसरी बार चूक, मोदी की तरफ भागता हुआ आया शख्स - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...