Rechercher dans ce blog

Wednesday, May 31, 2023

रांची टू मुंबई... मॉडलिंग का सपना और लव जिहाद! तनवीर-यश का फरेब और मानवी की कहानी - Aaj Tak

झारखंड की राजधानी रांची में स्थित यश मॉडलिंग कंपनी के मालिक पर लव जिहाद का आरोप लगा है. यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि यहीं पर मॉडलिंग की ट्रेनिंग लेने आई युवती ने लगाए हैं. दरअसल, बिहार की रहने वाली मानवी राज झारखंड के रांची में इसलिए आई थी, ताकि वह खुद को मॉडलिंग में ग्रूम करके एक बेहरतीन मॉडल बन सके.

लेकिन उसे यह नहीं पता था कि आगे जाकर उसके साथ क्या होने वाला है. रांची में वह एक ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट से जुड़ गई. इस इंस्टीट्यूट के मालिक ने जब मानवी को देखा तो वह उसे बहुत पसंद आई. दोनों के बीच एक अच्छी दोस्ती हो गई. लेकिन इंस्टीट्यूट के मालिक के मन में तो कुछ और ही चल रहा था. वह चाहता था कि दोस्ती का ये रिश्ता और आगे बढ़े.

वह मानवी से शादी करना चाहता था. इसके लिए उसने मानवी को प्रपोज किया. तभी मानवी को पता चला कि जिसे वो दोस्त मान रही है उसने उससे झूठ कहा है. दरअसल, इंस्टीट्यूट के मालिक ने अपना नाम उसे यश बताया था. जबकि, उसका असली नाम तनवीर अख्तर खान है. युवती को यह सब पता लगा तो उसने उससे दोस्ती भी तोड़ दी.

यह बात तनवीर को रास नहीं आई. अब वह और ज्यादा उस पर शादी का और धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा. लेकिन मानवी को उससे नफरत हो चुकी थी. इसलिए उसने तनवीर के प्रपोजल को ठुकरा दिया. फिर बात पहुंच गई ब्लैमेलिंग तक. तनवीर, मानवी को ब्लैकमेल करने लगा. दरअसल, उसके पास मानवी की कुछ पर्सनल फोटो थीं. उन्हीं को वायरल करने की धमकी देकर शादी का दबाव बनाने लगा.

जिससे तंग आकर मानवी ने रांची शहर ही छोड़ दिया. वह मुंबई शिफ्ट हो गई. लेकिन एकतरफा प्यार में पागल तनवीर ने उसका पीछा यहां भी नहीं छोड़ा. वह उसे लगातार धमकाता रहा. जिसके बाद परेशान होकर मानवी ने तनवीर के खिलाफ वर्सोवा थाने में मामला दर्ज करवा दिया.

तनवीर खान (फाइल फोटो)

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह रांची में ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट के मालिक तनवीर खान से उसकी दोस्ती हो गई. पहली मुलाकात में तनवीर ने अपना नाम यश बताया था. मगर, बाद में उसे पता चला कि उसका असली नाम यश नहीं तनवीर है. दरअसल, ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट में युवा मॉडल्स को मॉडलिंग की बारीकियां सिखाई जाती हैं. उन्हें कैसे दिखना है, किस तरह से बातें करनी है. साथ ही कुछ इंस्टीट्यूट मॉडलिंग असाइनमेंट भी दिलाते हैं. 

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दोस्ती के दौरान होली पर नशे की गोलियां खिलाकर तनवीर ने उसके कुछ फोटो खींचे. इसके बाद से तनवीर उसे ब्लैकमेल करने लगा और मारपीट का सिलसिला भी शुरू हो गया. आरोपी तनवीर उस पर धर्म बदलने और शादी का दबाव बनाने लगा. तंग होकर वह मुंबई आ गई. लेकिन तब भी वह उसे ब्लैकमेल करता रहा.

तनवीर ने स्वीकार की अपनी गलती
पुलिस तक मामला पहुंचा तो तनवीर ने अपनी गलती मानी और पीड़िता को FIR वापस लेने के लिए कहने लगा. तनवीर खान ने कोर्ट में दिए एक एफिडेविट में स्वीकार किया कि वह उसे हैरस करता था. मगर, उसका इरादा उसे किसी तरह का नुकसान पहुंचाना नहीं था.

मानवी राज सिंह (फाइल फोटो)

दबाव बनाने के लिए वह ऐसा करता था, ताकि दोनों साथ रह सकें. इसके अलावा उसी हलफनामे में उसने इस बात को कबूल किया है कि वह आगे से वह ऐसा कुछ भी नहीं करेगा. मगर, इसके बाद भी वह ऐसी हरकतें कर रहा है.

रांची ट्रांसफर किया गया मामला
पीड़िता ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड कर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. मुंबई से यह केस रांची ट्रांसफर कर दिया गया है. मगर, पुलिस ने अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की है.

तनवीर ने कहा- सभी आरोप गलत

वहीं, तनवीर ने इस पूरे मामले पर कुछ और ही कहानी बयां की है. उसने बताया कि उस पर लगाए गए सारे इल्जाम गलत हैं. उसने कहा, ''मानवी मेरे पास काम करती थी. इस बीच मानवी के कारण मेरे बिजनेस में घाटा हो गया, तो मैंने उससे हर्जाना मांगा. बस तभी से वो मुझे झूठे केस में फंसाने के लिए बैल्कमेल कर रही है. मेरी कुछ प्राइवेट फोटो भी उसके पास हैं, जो कि उसने मेरे जानने वालों को भेज दिए''


तनवीर ने कहा कि बावजूद इसके मैंने उसके खिलाफ कोई पुलिस कंप्लेंट नहीं करवाई. मानवी का बॉयफ्रेंड रवजोत सिंह और उसका दोस्त भी मेरे मोबाइल से डाटा चोरी करके मुझे ब्लैकमेल करते थे.

Adblock test (Why?)


रांची टू मुंबई... मॉडलिंग का सपना और लव जिहाद! तनवीर-यश का फरेब और मानवी की कहानी - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...