IndiGo Flight News: इंडिगो की एक फ्लाइट को गुरुवार (15 जून) को गुजरात के अहमदाबाद में लैंडिंग के दौरान टेल स्ट्राइक का सामना करना पड़ा. बेंगलुरु से अहमदाबाद (Bengaluru Ahmedabad Flight) जा इस फ्लाइट को सुरक्षित रूप से उतारा गया और ग्राउंडेड घोषित किया गया है. फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. इंडिगो (IndiGo) ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं.
इंडिगो ने एक बयान जारी कर कहा कि बेंगलुरु से अहमदाबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E6595 अहमदाबाद में उतरते समय टेल स्ट्राइक का शिकार हो गई. आवश्यक आंकलन और मरम्मत के लिए विमान को अहमदाबाद हवाईअड्डे पर ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया. एयरलाइंस ने कहा कि संबंधित अधिकारियों की ओर से घटना की जांच की जा रही है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर भी हुई थी ऐसी घटना
हाल ही में इंडिगो के एक विमान के साथ एक और ऐसी घटना हुई थी. इंडिगो के विमान का पिछला हिस्सा 11 जून को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते समय जमीन से टकरा गया था. इसके बाद विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने घटना की जांच के आदेश दिए थे. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि डीजीसीए के आदेश पर एयरलाइन ने चालक दल के सदस्यों को भी उड़ान भरने से रोक दिया है. इंडिगो ने एक बयान में घटना की पुष्टि की थी.
विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराने हुआ था क्षतिग्रस्त
अधिकारी ने कहा था कि 11 जून को इंडिगो का विमान ए321 नियो कोलकाता से दिल्ली के लिए उड़ान संख्या 6ई-6183 का परिचालन कर रहा था और दिल्ली में उतरते समय उसका पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया. डीजीसीए के अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में उतरने तक उड़ान सामान्य थी और चालक दल ने इसके रनवे 27 पर पहुंचने के दौरान महसूस किया कि वे सामान्य से अधिक लंबे समय तक चलते रहे. उन्होंने बताया कि विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था.
(इनपुट भाषा से भी)
ये भी पढ़ें-
Biparjoy Cyclone: वो चक्रवात जिसने नए देश को दिया जन्म, चली गई थी 3 लाख से अधिक लोगों की जान
IndiGo Flight: इंडिगो की फ्लाइट अहमदाबाद में लैंडिंग के दौरान हुई टेल स्ट्राइक का शिकार, - ABP न्यूज़
Read More
No comments:
Post a Comment