Rechercher dans ce blog

Saturday, July 22, 2023

पटना में पुलिस लाठीचार्ज का मामला पहुंचा कोर्ट, नीतीश-तेजस्वी समेत कई अधिकारियों पर एक साथ 12 केस दर्ज - प्रभात खबर - Prabhat Khabar

भाजपा की जांच टीम की रिपोर्ट में क्या निकाल कर आया सामने

वहीं इस मामले में भाजपा द्वारा भी जांच के लिए एक केंद्रीय टीम गठित की गई थी, उस टीम ने बीते दिनों अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दी है. जांच समिति का गठन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की अगुवाई में किया गया था. उनके अलावे सांसद मनोज तिवारी, सांसद सुनीता दुग्गल और सांसद बीडी राम इस केंद्रीय जांच टीम के सदस्य हैं. रिपोर्ट में 771 घायलों की सूची भी संलग्न की गई है और यह भी बताया गया है कि लाठीचार्ज के अलावा दर्जनों लोग भगदड़ में गिरकर भी घायल हुए. रिपोर्ट में बताया गया है कि, भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर पुलिस मैनुअल को दरकिनार कर कमर के ऊपर लाठीचार्ज किया गया. जांच रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि पुलिस पहले ही यह मंशा बनाकर बैठी थी कि उन्हें भाजपा के इस शांतिपूर्ण मार्च के दौरान नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को घेरकर पीटना है.

Adblock test (Why?)


पटना में पुलिस लाठीचार्ज का मामला पहुंचा कोर्ट, नीतीश-तेजस्वी समेत कई अधिकारियों पर एक साथ 12 केस दर्ज - प्रभात खबर - Prabhat Khabar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...