भाजपा की जांच टीम की रिपोर्ट में क्या निकाल कर आया सामने
वहीं इस मामले में भाजपा द्वारा भी जांच के लिए एक केंद्रीय टीम गठित की गई थी, उस टीम ने बीते दिनों अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दी है. जांच समिति का गठन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की अगुवाई में किया गया था. उनके अलावे सांसद मनोज तिवारी, सांसद सुनीता दुग्गल और सांसद बीडी राम इस केंद्रीय जांच टीम के सदस्य हैं. रिपोर्ट में 771 घायलों की सूची भी संलग्न की गई है और यह भी बताया गया है कि लाठीचार्ज के अलावा दर्जनों लोग भगदड़ में गिरकर भी घायल हुए. रिपोर्ट में बताया गया है कि, भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर पुलिस मैनुअल को दरकिनार कर कमर के ऊपर लाठीचार्ज किया गया. जांच रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि पुलिस पहले ही यह मंशा बनाकर बैठी थी कि उन्हें भाजपा के इस शांतिपूर्ण मार्च के दौरान नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को घेरकर पीटना है.
पटना में पुलिस लाठीचार्ज का मामला पहुंचा कोर्ट, नीतीश-तेजस्वी समेत कई अधिकारियों पर एक साथ 12 केस दर्ज - प्रभात खबर - Prabhat Khabar
Read More
No comments:
Post a Comment