पूर्व सेना प्रमुख ने मणिपुर हिंसा में चीन का हाथ होने का दिया संकेत
जनरल (रिटायर्ड) नरवणे ने कहा कि सीमावर्ती राज्यों में अस्थिरता देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने मणिपुर में विभिन्न विद्रोही संगठनों को चीन की ओर से दी जा रही सहायता का भी उल्लेख किया. पूर्व सेना प्रमुख ने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में 'राष्ट्रीय सुरक्षा परिप्रेक्ष्य' विषय पर आयोजित एक चर्चा के दौरान मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा, मैं कहता हूं कि इसमें न केवल विदेशी एजेंसियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है, बल्कि मैं कहूंगा कि वे निश्चित रूप से इसमें शामिल हैं, खासकर विभिन्न विद्रोही समूहों को मिल रही चीनी सहायता. पूर्व सेना प्रमुख ने कहा कि चीन कई वर्षों से इन विद्रोही समूहों की मदद कर रहा है और अब भी ऐसा करना जारी रखेगा.
मणिपुर हिंसा में चीन का हाथ? पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के बयान से खलबली - प्रभात खबर - Prabhat Khabar
Read More
No comments:
Post a Comment