Rechercher dans ce blog

Tuesday, July 25, 2023

UP Politics: पीएम मोदी के बयान पर सपा सांसद जया बच्चन बोलीं- 'टिप्पणी नहीं करूंगी, उनके - ABP न्यूज़

UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलांयस’ (I.N.D.I.A.) पर तीखा तंज कसते हुए विपक्ष को जवाब दिया है. पीएम मोदी के इस बयान के बाद एक बार फिर से सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. उनके बयान पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की राज्यसभा (Rajya Sabha) सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने प्रतिक्रिया दी है. 

सपा सांसद ने इस पर जवाब देते हुए कहा, "मैं प्रधानमंत्री पर को टिप्पणी नहीं करूंगी, मैं उनके कुर्सी की इज्जत करती हूं.  उनकी पार्टी द्वारा और उनके द्वारा जितने भी भाषण दिए गए हैं 2014 से लेकर आज तक उसमें सभी जवाब मिल जाएंगे." दरअसल, मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के बने 'इंडिया' गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये पूरा विपक्ष दिशाहीन है. I.N.D.I.A. ईस्ट इंडिया कंपनी जैसा है. इंडियन मुजाहिद्दीन और पीएफआई के नाम में भी इंडिया का नाम आता है.

चमोली करंट हादसा: एक और आरोपी गिरफ्तार, कंपनी के मालिक की भूमिका की जांच जारी

क्या बोले बीजेपी सांसद?
पीएम मोदी के इस बयान से बाद बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "विपक्ष मान चुका है कि उन्हें सत्ता में नहीं आना. पीएम ने एक टिप्पणी की है कि इंडियन नेशनल कांग्रेस अंग्रेज ने बनाया था. ईस्ट इंडिया कंपनी भी अंग्रेजों ने बनाया था. आज कल लोग इंडियन मुजाहिद्दीन भी नाम रखते हैं, इंडियन पीपुल्स फ्रंट भी नाम रखते हैं."

इसके अलावा बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "1885 में कांग्रेस का गठन हुआ तो अंग्रेजों ने किया। हमने पीपुल्स फ्रंट को बैन किया वो भी खुद को इंडिया कहते हैं. आज के समय में इंडिया का नाम जोड़ने का जो फैशन है वह अर्बन-नक्सलवाद से संबंधित है वे खुद को वैध करने के लिए इंडिया नाम जोड़ देते हैं और यह सभी अर्बन नक्सलवादी हैं."

बता दें कि बीते दिनों बेंगलुरु में विपक्ष के 26 दलों की बैठक हुई थी. इस बैठक के दौरान विपक्षी दलों के गठबंधन को I.N.D.I.A. यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलांयस नाम दिया गया है.

Adblock test (Why?)


UP Politics: पीएम मोदी के बयान पर सपा सांसद जया बच्चन बोलीं- 'टिप्पणी नहीं करूंगी, उनके - ABP न्यूज़
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...