संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को कहा कि महात्मा गांधी केंद्रीय विवि, मोतिहारी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के वक्तव्य के अकारण राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय विश्विद्यालय की स्थापना का घटनाक्रम बताते हुए कहा कि इसकी स्वीकृति यूपीए शासनकाल में हुई, परंतु मामला आगे नहीं बढ़ा. फिर एनडीए के शासनकाल में इसकी स्थापना का कार्य पूरा हुआ. यह तो एक तथ्यात्मक वर्णन था. साथ ही, उन्होंने जब भाजपा नेताओं को इंगित करते हुए कहा कि वे सब लोग साथ ही थे. इनसे दोस्ती रही थी, आज भी है और आगे भी रहेगी. इसी से स्पष्ट है कि यह व्यक्तिगत रिश्ते से जुड़ा बयान है, क्योंकि आज तो जदयू राजनीतिक रूप से भाजपा से अलग है. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रिश्ते की बात को राजनीतिक समर्थन या विरोध से जोड़कर देखना उचित नहीं है.
नीतीश कुमार ने भाजपा नेताओं से दोस्ती वाले बयान पर साफ की स्थिति, जानिए क्या बोले मुख्यमंत्री.. - प्रभात खबर - Prabhat Khabar
Read More
No comments:
Post a Comment