Rechercher dans ce blog

Friday, November 3, 2023

भूपेश बघेल को प्रमोटरों से मिले 508 करोड़ रुपए, महादेव गेमिंग ऐप केस में ED का बड़ा दावा, जानें कैसे कसा शि... - News18 हिंदी

नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने पैसे का लेन-देन करने वाले एक व्यक्ति का बयान दर्ज किया है, जिसने आरोप लगाया है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपए का भुगतान कर चुके हैं. ईडी ने कहा कि यह जांच का विषय है.

एजेंसी चुनाव वाले राज्य छत्तीसगढ़ में पैसे का लेन-देन करने वाले असीम दास के पास से 5.39 करोड़ रुपए बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार कर चुकी है. ईडी महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ धनशोधन रोधी कानून के तहत जांच कर रही है.

एजेंसी ने एक बयान में कहा, “असीम दास से पूछताछ, उसके पास से बरामद फोन की फोरेंसिक जांच और शुभम सोनी (महादेव नेटवर्क के उच्च पदस्थ आरोपियों में से एक) द्वारा भेजे गए ईमेल की पड़ताल से कई चौंकाने वाले आरोप सामने आए हैं. पता चला है कि महादेव ऐप के प्रमोटर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अतीत में नियमित तौर पर भुगतान करते रहे हैं और अब तक लगभग 508 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है.”

ईडी ने कहा, “यह जांच का विषय है.” छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में सात नवंबर, जबकि दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा.

(इनपुट पीटीआई से भी)

Tags: Bhupesh Baghel, Congress, Enforcement directorate

Adblock test (Why?)


भूपेश बघेल को प्रमोटरों से मिले 508 करोड़ रुपए, महादेव गेमिंग ऐप केस में ED का बड़ा दावा, जानें कैसे कसा शि... - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...