अयोध्या : अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने दर्शन का समय बढ़ाने का फैसला लिया है. अब श्रद्धालु रात 10 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे. पहले यह समय शाम सात बजे तक ही था. सुबह की पाली में दर्शन सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक होंगे.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, करीब पांच लाख श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए अयोध्या में डेरा डाले हुए हैं और लगातार श्रद्धालुओं का आना जारी है. अयोध्या जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे 10-15 दिन बाद अयोध्या आएं और रामलला के दर्शन करें.
गौरतलब है कि आठ हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं.
पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद भी स्थिति पर नजर रखने के लिए अयोध्या में ही डेरा डाले हुए हैं.
(इनपुट एजेंसी से)
.
Tags: Ayodhya, Ayodhya ram mandir, Ram Mandir
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 10:55 IST
Ayodhya Ram Mandir Darshan: अयोध्या में रामभक्तों के लिए एक और खुशखबरी, अब रात तक होंगे रामलला के दर्शन, जा... - News18 हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment