न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Tanuja Yadav Updated Sun, 27 Jun 2021 01:42 PM IST
सार
मौसम विभाग की माने तो 27 जून यानी आज झारखंड, बिहार और उत्तर समेत कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि दिल्ली को मॉनसून के लिए अभी एक और हफ्ते का इंतजार करना होगा।मानसून अपडेट: बिहार और झारखंड में भारी बारिश की संभावना - फोटो : PTI
ख़बर सुनें
विस्तार
हालांकि बिहार और उत्तर प्रदेश में मॉनसून की बारिश शुरू हो चुकी है। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर से गुजरना जारी है। आइए जानते हैं कि भारतीय मौसम विभाग ने देश के किन हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है...
इन जगहों पर हो सकती है भारी बारिश
मौसम की जानकारी देने वाली निजी कंपनी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, रविवार को पूर्वी यूपी, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, बंगाल, तटीय ओडिशा, तेलंगाना और अंडमान -निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा दिल्ली में रविवार को बादल छाए रहने के साथ-साथ गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है।
इसके अलावा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिमी हिमालय, दक्षिणपूर्व राजस्थान और गुजरात क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश से जुड़ी धूल भरी आंधी भी आ सकती है।
Monsoon Update: बिहार-झारखंड में भारी बारिश का अनुमान, दिल्ली में भी रिमझिम के आसार, जानें अपने राज्य का हाल - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment